Hindi

OMG! इन 11 फिल्मों ने पढ़ाया SEX का पाठ, जानिए कौन हिट, कौन रही फ्लॉप

Hindi

सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है 'OMG 2'

अमित राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' में स्कूलों में सेक्स एजुकेशन जरूरी कराए जाने का मुद्दा उठाया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Facebook
Hindi

छतरीवाली का संदेश- सेक्स एजुकेशन जरूरी

रकुल प्रीत सिंह स्टार 'छतरीवाली' सेक्स एजुकेशन की जरूरत का विचार मुद्दा उठाती है। तेजस विजय दोस्कर निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

Image credits: Facebook
Hindi

गायनेकोलॉजी को लेकर भ्रान्ति को तोड़ती है 'डॉक्टर जी'

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की 'डॉक्टर जी' में इस भ्रान्ति को तोड़ने की कोशिश की गई कि गायनेकोलॉजिस्ट एक महिला ही होनी चाहिए।अनुभूति कश्यप निर्देशित यह फिल्म फ्लॉप रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कंडोम को लेकर झिझक को उजागर करती 'हेलमेट'

सतराम रमानी निर्देशित 'हेलमेट' में बताया गया है कि कैसे अभी भी समाज में लोग कंडोम के इस्तेमाल को लेकर झिझक महसूस करते हैं। फिल्म में अपारशक्ति खुराना लीड रोल में थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'जनहित में जारी' में थी सेक्स पर खुलकर चर्चा

नुसरत भरूचा स्टारर 'जनहित' में जारी में कंडोम के इस्तेमाल का प्रचार किया गया है। राज शांडिल्य निर्देशित इस फ्लॉप फिल्म में नुसरत ने कंडोम बेचने वाली लड़की का रोल निभाया है।

Image credits: Facebook
Hindi

खानदानी शफाखाना में पुरुषों की सेक्स प्रॉब्लम

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म का प्लॉट पुरुषों की सेक्स प्रॉब्लम के इर्द-गिर्द है। यहां एक महिला पुरुषों का इलाज करती है। इस डिजास्टर फिल्म की डायरेक्टर शिल्पी राज्गुप्ता हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पुरुषों की सेक्स प्रॉब्लम उजागर करती 'मेड इन चाइना'

मिखिल मुसले निर्देशित 'मेड इन चाइना' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में पुरुषों में होने वाली सेक्स प्रॉब्लम के बारे में बताया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

मेंस्ट्रुएशन को लेकर फैली भ्रान्ति तोड़ती है 'पैडमैन'

अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन' मेंस्ट्रुएशन यानी माहवारी को लेकर फैली भ्रान्ति तोड़ती और इसके हाइजीन के बारे में बताती है। इस हिट फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

'शुभ मंगल सावधान' पुरुषों की सेक्स प्रॉब्लम के बारे में

आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल सावधान' पुरुषों में होने वाले इरेक्टाइल डिसफंक्श (नपुंसकता) की प्रॉब्लम के बारे में है। इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन आर.एस प्रसन्ना ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

बांझपन और स्पर्म डोनेशन के बारे में है 'विक्की डोनर'

शूजित सरकार निर्देशित 'विक्की डोनर' में बांझपन और स्पर्म डोनेशन जैसे टैबू सब्जेक्ट को उठाया है। आयुष्मान खुराना निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

बांझपन और IVF की भ्रांतियों को दिखाती है 'गुड न्यूज'

अक्षय कुमार स्टारर 'गुड न्यूज' बांझपन और IVF को लेकर फैली भ्रांतियों को तोड़ती है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।

Image credits: Facebook

हेमा मालिनी का इस डायरेक्टर ने बदल दिया था नाम, फिर किया फिल्म से बाहर

Janhvi Kapoor ने कर्वी दिखने एडिट की फोटो, जमकर हुईं ट्रोल

काजोल से SRK तक, यह था बॉलीवुड स्टार्स का पहला ऑनस्क्रीन Kiss

दीपिका पादुकोण के इस रोल के लिए कैटरीना कैफ को कर दिया गया था रिजेक्ट