Hindi

'ग़दर' के खिलाफ था पूरा बॉलीवुड, सनी देओल का शॉकिंग खुलासा

Hindi

'ग़दर 2' के प्रमोशन में व्यस्त सनी देओल

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'ग़दर 2' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में वे 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे थे।

Image credits: Twitter
Hindi

सनी देओल को याद आई 'ग़दर : एक प्रेम कथा'

कपिल शर्मा के शो पर सनी देओल ने 'ग़दर 2' के पहले पार्ट यानी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' को याद किया और बताया कि कैसे बॉलीवुड में इस फिल्म के खिलाफ माहौल बना हुआ था।

Image credits: Twitter
Hindi

बॉलीवुड में ग़दर के खिलाफ थे सभी

सनी ने पंजाबी में कहा, "जब ग़दर रिलीज हुई तो इंडस्ट्री में हर कोई इसके खिलाफ था। उन्होंने कहा कि यह पंजाबी फिल्म है। बेहतर परफॉर्म नहीं करेगी।"

Image credits: Twitter
Hindi

दर्शकों ने बॉलीवुड को गलत साबित किया : सनी

सनी कहते हैं, "दर्शकों ने उन्हें (बॉलीवुड वालों को) गलत साबित किया। उन्हें फिल्म पसंद आई और उन्होंने इसे बड़ी सफलता दिलाई।"

Image credits: Twitter
Hindi

'ग़दर 2' क्यों बनाई?

सनी ने कहा कि 'ग़दर' की सफलता ने 'ग़दर 2' बनाने का कॉन्फिडेंस दिया। वे कहते हैं, "दर्शकों की वजह से 'ग़दर 2' बनाई है। उन्हें पहली फिल्म पसंद आई, वे दूसरी फिल्म को भी प्यार देंगे।"

Image credits: Twitter
Hindi

11 अगस्त को रिलीज होगी 'ग़दर 2'

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'ग़दर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

'ग़दर : एक प्रेम कथा' की थी इतनी कमाई

'ग़दर : एक प्रेम कथा' 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 76.88 करोड़ रु कमाए थे। जबकि बाकी कोई बॉलीवुड फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी।

Image credits: Twitter

OMG! SEX का पाठ पढ़ाती हैं ये 11 फ़िल्में! जानें कौन रही हिट-कौन फ्लॉप

हेमा मालिनी का इस डायरेक्टर ने बदल दिया था नाम, फिर किया फिल्म से बाहर

Janhvi Kapoor ने कर्वी दिखने एडिट की फोटो, जमकर हुईं ट्रोल

काजोल से SRK तक, यह था बॉलीवुड स्टार्स का पहला ऑनस्क्रीन Kiss