भूमि पेडनेकर 34 साल की हो गई हैं। भूमि का जन्म और पढ़ाई लिखाई मुंबई में हुई। उनके एक्ट्रेस बनने की कहानी काफी रोचक है।
भूमि पेडनेकर जब 15 साल की थी उनके पापा ने एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए लोन लिया था, लेकिन कम अटेंडेस की वजह से वह फेल हो गईं।
फेल हो जाने के बाद भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंड कास्टिंग डायरेक्टर नौकरी करना शुरू कर दी, ताकि वह पिता द्वारा लिया लोन चुका सके।
भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नौकरी करने के दौरान फिल्मों के लिए कास्टिंग करने का काम करती थी। उनके दिमाग में कभी नहीं आया कि वह एक्टिंग करें।
भूमि पेडनेकर ने बताया था कि ऑडिशन लेने के दौरान वह भूमिकाओं को तैयार कराने के लिए खुद रोल प्ले करके दिखाती थी।
भूमि पेडनेकर ने बताया था कि दम लगा के हईशा के ऑडिशन के दौरान वह खुद भी एक्ट करके बताती थी और अगर कोई प्रॉब्लम होती थी तो बॉस से बात करती थी।
भूमि पेडनेकर ने बताया था कि दम लगा के हईशा के लिए 250 लड़कियों का ऑडिशन लिया था। उन्हें यह रोल आसान नहीं लग रहा था।
भूमि पेडनेकर ने जिस रोल के लिए ऑडिशन ले रही थी उसी किरदार के लिए डायरेक्टर ने उन्हें ही चुन लिया। एक दिन उन्हें इस रोल की जानकारी दी गई।
भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म दम लगा के हईशा 2015 में आई। इस फिल्म के लिए भूमि को कई अवॉर्ड्स भी मिले। उनकी अपकमिंग फिल्में भक्षक, द लेडी किलर, मेरी पत्नी का रीमेक है।