Hindi

झटके में बदली थी भूमि पेडनेकर की लाइफ, दिलचस्प है हीरोइन बनने की कहानी

Hindi

34 साल की हुईं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर 34 साल की हो गई हैं। भूमि का जन्म और पढ़ाई लिखाई मुंबई में हुई। उनके एक्ट्रेस बनने की कहानी काफी रोचक है।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

इस कारण भूमि पेडनेकर नहीं कर पाई एक्टिंग की पढ़ाई

भूमि पेडनेकर जब 15 साल की थी उनके पापा ने एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए लोन लिया था, लेकिन कम अटेंडेस की वजह से वह फेल हो गईं।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

भूमि पेडनेकर ने किया यश फिल्म्स में काम

फेल हो जाने के बाद भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंड कास्टिंग डायरेक्टर नौकरी करना शुरू कर दी, ताकि वह पिता द्वारा लिया लोन चुका सके।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

फिल्मों के लिए कास्टिंग करती थी भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नौकरी करने के दौरान फिल्मों के लिए कास्टिंग करने का काम करती थी। उनके दिमाग में कभी नहीं आया कि वह एक्टिंग करें।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

ऑडिशन के दौरान भूमि पेडनेकर करती थी एक्टिंग

भूमि पेडनेकर ने बताया था कि ऑडिशन लेने के दौरान वह भूमिकाओं को तैयार कराने के लिए खुद रोल प्ले करके दिखाती थी।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

दम लगा के हईशा के लिए था ऑडिशन

भूमि पेडनेकर ने बताया था कि दम लगा के हईशा के ऑडिशन के दौरान वह खुद भी एक्ट करके बताती थी और अगर कोई प्रॉब्लम होती थी तो बॉस से बात करती थी।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

भूमि पेडनेकर ने लिया 250 लड़कियों का ऑडिशन

भूमि पेडनेकर ने बताया था कि दम लगा के हईशा के लिए 250 लड़कियों का ऑडिशन लिया था। उन्हें यह रोल आसान नहीं लग रहा था।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

ऑडिशन लेते-लेते भूमि पेडनेकर को ही मिल गया रोल

भूमि पेडनेकर ने जिस रोल के लिए ऑडिशन ले रही थी उसी किरदार के लिए डायरेक्टर ने उन्हें ही चुन लिया। एक दिन उन्हें इस रोल की जानकारी दी गई।

Image credits: bhumi pednekar instagram
Hindi

2015 में आई भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म

भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म दम लगा के हईशा 2015 में आई। इस फिल्म के लिए भूमि को कई अवॉर्ड्स भी मिले। उनकी अपकमिंग फिल्में भक्षक, द लेडी किलर, मेरी पत्नी का रीमेक है।

Image credits: bhumi pednekar instagram

पति से अमीर प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी देख चकरा जाएगा माथा

शाहरुख खान इस वजह से करते हैं पत्नी गौरी को बार-बार फोन

'ग़दर' के खिलाफ था पूरा बॉलीवुड, सनी देओल का शॉकिंग खुलासा

OMG! SEX का पाठ पढ़ाती हैं ये 11 फ़िल्में! जानें कौन रही हिट-कौन फ्लॉप