साल 2023 में प्रभास स्टारर आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी । इससे पहले करीब 48 फिल्में प्रभुराम पर बन चुकी हैं।
19 जनवरी को राम मंदिर विवाद से जुड़े 500 वर्षों का इतिहास दिखाने वाली 695 रिलीज होने जा रही है।
सबसे पहले साल 1917 में लंका दहन मूवी आई थी। इस फिल्म ने उस दौर में 35 हजार रुपए का कलेक्शन किया था । सिक्के में हुए कलेक्शन को बैलगाड़ी में भरकर पहुंचाया जाता था।
साल 1943 में राम-राज्य मूवी रिलीज़ हुई थी । इस मूवी ने 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। ये बापू की पसंदीदा मूवी थी ।
राम राज्य, राम बाण, भरत मिलाप, राम नवमी, राम हनुमान युद्ध, राम विवाह, राम भक्त विभीषण, राम लक्ष्मण, जैसी मूवी थिएटर में खूब चलीं थी।
1951 से 60 के दशक में पौराणिक फिल्मों की जगह रोमांटिक फिल्मों ने ले ली थी। हालांकि बीच-बीच में राम के कैरेक्टर पर बेस्ड कुछ फिल्में रिलीज़ होती रहीं।
बीते 20 से 25 सालों में तकरीबन 20 टीवी सीरियल रामायण और श्रीराम पर बन चुके हैं।
सोनी टीवी पर हाल ही शुरु हुआ श्रीमद रामायण में नए कलाकारों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है।
80-90 के दशक में रामानंद सागर रामायण को टीवी के छोटे पर्दे पर लेकर आए। इस सीरियल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।
सागर आर्टस के बैनर तले साल 2008 में रामायण (2008 टीवी सीरीज) रिलीज़ हुआ था। ये रामायण का ही रीमेक था। जिसे एनडीटीवी इमेजिन पर रिले किया गया था।
उत्तर रामायण, सिया के राम, नीतीश भारद्वाज का रामायण भी बेहद चर्चित सीरियल रहे हैं।