Bollywood

Ramayana पर 50 मूवी, 20 टीवी शो, साल 1917 में बनी थी पहली मूवी

Image credits: instagram

400 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष

साल 2023 में प्रभास स्टारर आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी । इससे पहले करीब 48 फिल्में प्रभुराम पर बन चुकी हैं।

Image credits: instagram

श्रीराम मंदिर के संघर्ष पर बनी फिल्में

19 जनवरी को राम मंदिर विवाद से जुड़े 500 वर्षों का इतिहास दिखाने वाली 695 रिलीज होने जा रही है।

Image credits: social media

श्रीराम पर रिलीज़ पहली मूवी

सबसे पहले साल 1917 में लंका दहन मूवी आई थी। इस फिल्म ने उस दौर में 35 हजार रुपए का कलेक्शन किया था । सिक्के में हुए कलेक्शन को बैलगाड़ी में भरकर पहुंचाया जाता था।

Image credits: social media

महात्मा गांधी की फेवरेट मूवी

साल 1943 में राम-राज्य मूवी रिलीज़ हुई थी । इस मूवी ने 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। ये बापू की पसंदीदा मूवी थी ।

Image credits: social media

श्रीराम पर बेस्ड मूवी

राम राज्य, राम बाण, भरत मिलाप, राम नवमी, राम हनुमान युद्ध, राम विवाह, राम भक्त विभीषण, राम लक्ष्मण, जैसी मूवी थिएटर में खूब चलीं थी।

Image credits: social media

रोमांटिक फिल्मों के दौर में जय संतोषी मां ने की बंपर कमाई

1951 से 60 के दशक में पौराणिक फिल्मों की जगह रोमांटिक फिल्मों ने ले ली थी। हालांकि बीच-बीच में राम के कैरेक्टर पर बेस्ड कुछ फिल्में रिलीज़ होती रहीं।

Image credits: social media

रामायण पर बन चुके 20 से ज्यादा सीरीयल

बीते 20 से 25 सालों में तकरीबन 20 टीवी सीरियल रामायण और श्रीराम पर बन चुके हैं। 

Image credits: social media

सोनी टीवी पर श्रीमद रामायण

सोनी टीवी पर हाल ही शुरु हुआ श्रीमद रामायण  में नए कलाकारों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: social media

रामायण है सबसे पसंदीदा सीरियल

80-90 के दशक में रामानंद सागर रामायण को टीवी के छोटे पर्दे पर लेकर आए। इस सीरियल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

Image credits: instagram

रामायण का बना रीमेक

सागर आर्टस के बैनर तले साल 2008 में रामायण (2008 टीवी सीरीज) रिलीज़ हुआ था। ये रामायण का ही रीमेक था। जिसे एनडीटीवी इमेजिन पर रिले किया गया था।

Image credits: social media

नीतीश भारद्वाज- स्मृति ईरानी दिखे रामायण में

उत्तर रामायण, सिया के राम, नीतीश भारद्वाज का रामायण भी बेहद चर्चित सीरियल रहे हैं।

Image credits: social media