लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha elections 2024 ) में यदि कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) मंडी ( हिमाचल प्रदेश ) से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद बॉलीवुड छोड़ने ना छोड़ने की तमाम संभावनाओं पर खुलकर बात की है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी कंगना रनौत ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान साफ किया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ने वाली हैं ।
चुनाव जीतने के तत्काल बाद एक्टिंग को अलविदा करने के सवाल पर कंगना ने कहा कि उनकी कई फिल्में पेंडिंग हैं। ऐसे में उनका इंडस्ट्री छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है।
कंगना ने भविष्य में एक्टिंग छोड़ने की किसी संभावना पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।
कंगना रनौत ने हाल ही में खुद को अमिताभ बच्चन के बाद सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाली एक्ट्रेस बताया था।
कंगना ने कहा था कि वे देश के जिस स्टेट में जाती है, वहां उन्हें बेइंतहा प्यार मिलता है।
कंगना रनौत बीजेपी की टिकट से मंडी ( हिमाचल प्रदेश ) में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं।
कंगना ने 2006 में गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कंगना की तनु वेड्स मनु, कृष 3, क्वीन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका सुपरहिट मूवी हैं।