Hindi

आई थी हीरोइन बनने हो गई FLOP, HIT मां-बाप की बेटी के खाते 21+ डिजास्टर

Hindi

जिद कर फिल्मों में आई हेमा मालिनी की बेटी

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे उनकी बेटियों फिल्मों में काम करें। लेकिन हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिद पर अड़ गई और फिल्मों में एंट्री ली।

Image credits: instagram
Hindi

2002 में किया ईशा देओल ने डेब्यू

ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ढेर हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

डेब्यू के बाद ईशा देओल लगातार FLOP

डेब्यू के ईशा देओल लगातार फ्लॉप रही। उन्होंने ना तुम जानों ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, एलओसी कारगिल जैसी फिल्में की।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल ने बिकिनी पहन मचाई धूम

2004 में आई फिल्म धूम में ईशा देओल ने बिकिनी पहनकर खूब धूम मचाई। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन क्रेडिट ईशा को नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

बैक टू बैक फ्लॉप ईशा देओल

धूम के बाद ईशा देओल की नो एंट्री हिट रही। बाकी उनकी बैक टू बैक फिल्में डिजास्टर साबित हुई। फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना कम हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल की 21 फिल्में फ्लॉप

22 साल के फिल्मी करियर में ईशा देओल ने करीब 21 फ्लॉप फिल्में दी। वे आखिरी बार 2011 में आई फिल्म टेल मी ओ खुदा में नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

मां-बाप हिट पर बेटी ईशा देओल फ्लॉप

ईशा देओल के पेरेंट्स धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई। वैसे, ईशा पिछले 1-2 सालों में कुछ वेब सीरीज में नजर आईं।

Image Credits: instagram