धर्मेंद्र नहीं चाहते थे उनकी बेटियों फिल्मों में काम करें। लेकिन हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिद पर अड़ गई और फिल्मों में एंट्री ली।
ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ढेर हो गई।
डेब्यू के ईशा देओल लगातार फ्लॉप रही। उन्होंने ना तुम जानों ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, एलओसी कारगिल जैसी फिल्में की।
2004 में आई फिल्म धूम में ईशा देओल ने बिकिनी पहनकर खूब धूम मचाई। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन क्रेडिट ईशा को नहीं मिला।
धूम के बाद ईशा देओल की नो एंट्री हिट रही। बाकी उनकी बैक टू बैक फिल्में डिजास्टर साबित हुई। फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना कम हो गए।
22 साल के फिल्मी करियर में ईशा देओल ने करीब 21 फ्लॉप फिल्में दी। वे आखिरी बार 2011 में आई फिल्म टेल मी ओ खुदा में नजर आईं।
ईशा देओल के पेरेंट्स धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई। वैसे, ईशा पिछले 1-2 सालों में कुछ वेब सीरीज में नजर आईं।