आई थी हीरोइन बनने हो गई FLOP, HIT मां-बाप की बेटी के खाते 21+ डिजास्टर
Bollywood May 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
जिद कर फिल्मों में आई हेमा मालिनी की बेटी
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे उनकी बेटियों फिल्मों में काम करें। लेकिन हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिद पर अड़ गई और फिल्मों में एंट्री ली।
Image credits: instagram
Hindi
2002 में किया ईशा देओल ने डेब्यू
ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ढेर हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
डेब्यू के बाद ईशा देओल लगातार FLOP
डेब्यू के ईशा देओल लगातार फ्लॉप रही। उन्होंने ना तुम जानों ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, एलओसी कारगिल जैसी फिल्में की।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल ने बिकिनी पहन मचाई धूम
2004 में आई फिल्म धूम में ईशा देओल ने बिकिनी पहनकर खूब धूम मचाई। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन क्रेडिट ईशा को नहीं मिला।
Image credits: instagram
Hindi
बैक टू बैक फ्लॉप ईशा देओल
धूम के बाद ईशा देओल की नो एंट्री हिट रही। बाकी उनकी बैक टू बैक फिल्में डिजास्टर साबित हुई। फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना कम हो गए।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल की 21 फिल्में फ्लॉप
22 साल के फिल्मी करियर में ईशा देओल ने करीब 21 फ्लॉप फिल्में दी। वे आखिरी बार 2011 में आई फिल्म टेल मी ओ खुदा में नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
मां-बाप हिट पर बेटी ईशा देओल फ्लॉप
ईशा देओल के पेरेंट्स धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई। वैसे, ईशा पिछले 1-2 सालों में कुछ वेब सीरीज में नजर आईं।