Hindi

शादी के बाद जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा को दिया करोड़ों का खास तोहफा

Hindi

सोनाक्षी को मिला खास तोहफा

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी कर ली है। ऐसे में शादी के बाद जहीर ने सोनाक्षी को बेहद खास तोहफा दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नई कार में सोनाक्षी पहुंची ससुराल

खबरों के मुताबिक शादी के बाद जब सोनाक्षी अपने ससुराल गईं, तो जहीर ने उन्हें नई कार गिफ्ट की और उसी से अपने घर लेकर गए।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी को गिफ्ट में मिली इलेक्ट्रिक कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को ब्रैंड न्यू BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान गिफ्ट की है, जिसकी कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इतने करोड़ की है सोनाक्षी की नई कार

कहा जा रहा है कि जहीर ने सोनाक्षी को जो कार गिफ्ट की है, उसकी कीमत 2.05 से लेकर 2.12 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

इस खबर को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि जहीर ने जितने की कार खरीदी है, उतनी तो लोगों की साल भर की सैलरी भी नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी-जहीर इस फिल्म में साथ आ चुके हैं नजर

आपको बता दें सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया और फिर वे 'डबल एक्सएल' और 'रुसलान' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं।

Image credits: Social Media

NEW PHOTOS: शादी के बाद इस तरह रोमांटिक हुए सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

लो बजट इस फिल्म ने धो डाला सबको, झटके में की इतनी कमाई उड़ा दिए होश

सोनाक्षी की शादी को लेकर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- मेरी बेटी ने...

लोलो, Abhishek Bachchan की मोहब्बत की 2 विलेन, इस वजह से टूटी सगाई !