Hindi

सोनाक्षी की शादी को लेकर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- मेरी बेटी ने...

Hindi

ज़हीर इकबाल से शादी कर ट्रोल हो रहीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल से शादी की। इसके चलते उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें खूब भला-बुरा कह रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा पर भी लोग साध रहे निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा के पैतृक प्रदेश बिहार में लोग सोनाक्षी -ज़हीर की शादी को लव जिहाद बता रहे हैं। वे शत्रुघ्न को अपने घर रामायण और बेटों लव और कुश का नाम बदलने तक की सलाह दे रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी बेटी की शादी के विवाद पर चुप्पी

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनकी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसी को उन पर कमेंट का अधिकार नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- कुछ तो लोग कहेंगे

टाइम्स नाउ से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "आनंद बख्शी साब ने ऐसे पेशेवर प्रदर्शनकारियों के लिए कहा है- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।"

Image credits: Social Media
Hindi

आनंद बख्शी के गाने में शत्रुघ्न सिन्हा ने जोड़ी अपनी लाइन

शत्रुघ्न ने आगे कहा, "मैं इसमें जोड़ना चाहूंगा कि कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हों तो कहना ही काम बन जाता है। मेरी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है।"

Image credits: Social Media
Hindi

किसी को दखल देने या कमेंट का अधिकार नहीं : शत्रुघ सिन्हा

बकौल शत्रुघ्न, “शादी दो लोगों का व्यक्तिगत फैसला होता है। इसमें किसी को दखल देने या इस पर कमेंट करने का अधिकार नहीं।”

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी की शादी के विरोधियों को शत्रुघ्न सिन्हा ने दी नसीहत

शत्रुघ्न सिन्हा ने अंत में विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा, "सभी प्रदर्शनकारियों से मैं कहता हूं कि जाओ, अपनी जिंदगी जियो। अपनी जिंदगी में कुछ यूजफुल करो। और कुछ नहीं कहना।"

Image credits: Social Media

लोलो, Abhishek Bachchan की मोहब्बत की 2 विलेन, इस वजह से टूटी सगाई !

क्या है 58 के Salman Khan के सिंगल होने का राज, चौंका देगा बड़ा खुलासा

दोस्त की बीवी से की आशिकी, मिलना-जुलना इतना बढ़ा हो गई प्रेग्नेंट

कौन है यह खूंखार विलेन, जो शराब बेचकर हर साल कमाता है 200 करोड़ रुपए?