Box Office पर फिर 'Jawan' होंगे SRK, जल्द लेकर आ रहे 6 बड़ी फिल्में
Hindi

Box Office पर फिर 'Jawan' होंगे SRK, जल्द लेकर आ रहे 6 बड़ी फिल्में

पठान ने शाहरुख खान की कराई सफल वापसी
Hindi

पठान ने शाहरुख खान की कराई सफल वापसी

शाहरुख खान की पठान ने साल 2023 की शुरुआत में ज़ोरदार धमाका किया था । इस मूवी ने उनकी पिछली असफलता को पूरी तरह से भुला दिया था।

Image credits: instagram
पठान ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
Hindi

पठान ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

इसी साल जनवरी में रिलीज हुई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी।

Image credits: instagram
जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
Hindi

जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की जवान ने तो पठान का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई है।

Image credits: instagram
Hindi

दनादन रिलीज़ होंगी शाहरुख खान की फिल्में

शाहरुख खान की कुछ फिल्मों की शूटिंग जोर शोर से जारी है। उम्मीद है कि साल 2024 में भी शाहरुख खान का जलवा बरकरार रहेगा ।

Image credits: instagram
Hindi

टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो

सलमान खान की टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो होने की बातें कहीं जा रही हैं। इस दिवाली रिलीज़ होने वाली इस मूवी में दोनों खान अपने स्वैग से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख और सलमान का टशन

'पठान' में शाहरुख के साथ सलमान के कैमियो ने दुश्मनों को सबक सिखाया था। वहीं अब टाइगर 3 में शाहरुख उसी किरदार को आगे ले जाते दिखेंगे। ये मूवी इस साल शाहरुख खान की तीसरी रिलीज़ होगी।

Image credits: instagram
Hindi

Dunki होगी अलग मूड की फिल्म

जवान के बाद शाहरुख खान की नेक्सट रिलीज़ डंकी है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन वाली मूवी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू हैं। फिल्म के इसी साल दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन 17 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान 17 साल बाद एक साथ अनाम फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे । इस मूवी के बारे में बहुत ज्यादा कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

Tiger vs Pathaan

सलमान  और शाहरुख आमने- सामने एक दूसरे से मुकाबला करें तो दोनों के दर्शकों के एक्साइटमेंट का अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। YRF की  Tiger vs Pathaan फिल्म पर काम चल रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑपरेशन खुकरी में नजर आएंगे शाहरुख खान !

शाहरुख खान कथित तौर पर ऑपरेशन खुकरी नाम की फिल्म के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर काम करेंगे। किंग खान इसमें एक बार फिर फौजी के रोल में दिखाई देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने साइन की दो और एक्शन फिल्में?

मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया है कि शाहरुख खान ने दो और फिल्में साइन की हैं जो एक्शन एंटरटेनर होंगी और दोनों 2024 में रिलीज होंगी। लेकिन अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर- शाहरुख खान का नेक्सट प्रोजेक्ट

शाहरुख-  करन की जोड़ी हिट एक्टर-डायरेक्टर साबित हुई है। दोनोंको साथ देखने की ख्वाहिश दर्शकों के मन में है। ये जोड़ी एक चैट शो में दिखाई देगी । इसमें आर्यन खान भी इसमें शामिल होंगे।

Image credits: instagram

Sunny Deol ने अक्षय कुमार को दिखाया था ढाई किलो का हाथ, ये थी वजह

क्या वाकई Aishwarya Rai Bachchan ने तस्वीर की फोटोशॉप ! हुईं ट्रोल

SRK की 'जवान' ने 650 CR कमाए, पर इस मामले में 'ग़दर 2', 'OMG 2' से पीछे

रेखा ने कर ली थी मरने की तैयारी, जीने की वजह बने मां के दिए 3 ऑप्शन