Hindi

रेखा ने कर ली थी मरने की तैयारी, जीने की वजह बने मां के दिए 3 ऑप्शन

Hindi

रेखा का बर्थडे 10 अक्टूबर को

दिग्गज एक्ट्रेस 10 अक्टूबर को 69वां जन्मदिन मनाएंगी। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा की जिंदगी के किस्से बेहद रोचक और संघर्ष से भरे हुए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा का सुसाइड अटेम्प्ट

रेखा उस वक्त 14 साल की थीं, जब उन्होंने सुसाइड अटेम्प्ट किया था। इस बात का खुलासा यासेर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा ने क्यों की थी ख़ुदकुशी की कोशिश

यासेर उस्मान की किताब के अनुसार, रेखा ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसके मुताबिक़ वे परीक्षा में दोबारा फेल हो गई थीं और आगे नहीं जीना चाहती थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

डॉक्टर्स ने घंटों की कोशिश बाद बचाई थी रेखा की जान

यासेर उस्मान ने यह तो नहीं बताया कि रेखा ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश कैसे की थी। लेकिन यह जरूर लिखा है कि डॉक्टर्स ने घंटों की कोशिश के बाद रेखा की जान बचाई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा की मां पुष्पावली के बह निकले थे आंसू

बेटी को अस्पताल में देख रेखा की मां पुष्पावली के आंसू बह निकले थे। रेखा को दोबारा हिम्मत जुटाने में मां ने मदद की। उन्होंने रेखा से पूछा था कि वे अपनी लाइफ में क्या करना चाहती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा को पुष्पावली से मिले थे तीन विकल्प

रेखा की मां ने उन्हें विकल्प दिए कि वे शादी कर लें या ट्रेंड डांसर होने की वजह से वे उन्हें फिल्मों में एंट्री दिला सकती हैं। यानी रेखा के पास फिल्म, शादी या पढ़ाई के विकल्प थे।

Image credits: Facebook
Hindi

ना चाहते हुए भी रेखा हीरोइन बनीं

बताया जाता है कि रेखा कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन वे घर चलाने के लिए अपनी मां की उम्मीद थीं। यही वजह है कि ना चाहते हुए भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा ने पढ़ाई छोड़ी, फिल्मों में आईं

रेखा के मुताबिक़, वे 14 साल की थीं और 9वीं कक्षा की स्टूडेंट थीं। लेकिन उनकी पढ़ाई छुड़वाकर उन्हें काम पर लगा दिया गया। हालांकि, वे फिल्मों में काम करने के विचार से सहमत नहीं थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा के भाई ने उनकी पिटाई तक की

रेखा के मुताबिक, वे इस बात से अनजान थीं कि उनकी मां कर्ज में डूबी हुई हैं। इसलिए वे सेट पर जाने से इनकार कर देती थीं। इसके चलते कभी-कभी उनका भाई उन्हें पीट भी देता था।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा ने फिल्मों में आने के लिए संघर्ष किया

रेखा साउथ सुपरस्टार जैमिनी गणेशन की बेटी हैं। बावजूद इसके उन्हें स्टूडियोज के बाहर धक्के खाने पड़े। चिलचिलाती धूप से जूझी। कन्नड़-तमिल फिल्मों में कम फीस में छोटे-मोटे रोल किए।

Image credits: Facebook
Hindi

मुंबई आने के बाद चमकी किस्मत

1969 में रेखा ने मुंबई आकर 'अनजाना सफ़र' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। एक महीने में 4 फ़िल्में 'दो शिकारी', 'मेहमान' 'हसीनों का देवता', 'सावन भादों' मिलीं और उनका करियर चल निकला।

Image Credits: Facebook