जिमी शेरगिल ( Jimmy Sheirgill ) ने एक एक्टर के तौर पर अपनी एक गलती के बारे में बताया है ।
जिमी शेरगिल के मुताबिक उन्होंने अपनी चॉकलेट बॉय इमेज से बाहर निकलने में बहुत जल्दबाजी दिखाई थी ।
जिमी शेरगिल ने बताया कि यंग बॉय इमेज से बाहर निकलने से वे लीड एक्टर के किरदार से भी बाहर निकल गए। इसके बाद वे बस साइड हीरो ही बनकर रह गए ।
जिमी शेरगिल इस समय नेटफ्लिक्स सीरीज 'चूना' में नजर आ रहे हैं, उन्होंने इसमें अपने किरदार और वर्षों से चरित्र भूमिकाओं सहित अपने करियर में की गई गलतियों के बारे में बात की है।
जिमी शेरगिल ने एक गलती के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं आज के सभी यूथ एक्टर को बताना चाहता हूं कि उन्हें अपनी जवानी में एक चॉकलेट बॉय इमेज का आनंद लेना चाहिए।
जिमी शेरगिल ने कहा कि यंग एक्टर्स को मैच्योर किरदार की बजाए अपनी age वाले किरदारों को प्रॉयरिटी देनी चाहिए । ये उम्र फिर कभी वापस नहीं आएगी ।
जिमी शेरगिल ने कहा कि यह मेरे करियर में की गई एक बड़ी मिस्टेक है कि मैं अपनी चॉकलेट बॉय की इमेज को बदलने की जल्दी में था। और मुझे आज ऐसा करने का पछतावा है।
जिमी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं कैरेक्टर रोल की वजह से इंडस्ट्री में टिका हुआ हूं । मैं बैक टू बैक रोमांस कर रहा था, गाने गा रहा था और एक दिन मुझे फील हुआ कि इससे बाहर निकलना है।
इसके बाद मैंने कैरेक्टर रोल को हां कहना शुरु किया । मैंने 'मुन्ना भाई', 'ए वेडनसडे', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में कीं और इन सबने मेरे लिए बदलाव लाना शुरू कर दिया।
जिमी शेरगिल ने कहा कि मैं कुछ समय और खुद को दे सकता था । मुझे चॉकलेट बॉय इमेज को इतनी जल्दी नहीं छोड़ना चाहिए था।
जिमी शेरगिल इस समय वेब सीरीज 'चूना' में दिखाई दे रहे हैं। ये एक डकैती कॉमेडी ड्रामा है, जिसे पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा और डायरेक्टर किया है।
वेब सीरीज चूना में जिमी शेरगिल के अलावा आशिम गुलाटी, अरशद वारसी, विक्रम कोचर, नमित दास, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी भी हैं। यह सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।