Hindi

SRK की 'जवान' ने 650 CR कमाए, पर इस मामले में 'ग़दर 2', 'OMG 2' से पीछे

Hindi

शाहरुख़ खान की 'जवान' की ताबड़तोड़ कमाई

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘जवान’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 650 करोड़ रुपए कमाकर हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

'जवान' का प्रॉफिट अक्षय कुमार की 'OMG 2' से भी कम

अगर प्रॉफिट की बात करें तो 'जवान' का प्रॉफिट सनी देओल की 'ग़दर 2' ही नहीं, अक्षय कुमार की 'OMG 2' से भी कम रहा है। हालांकि, यह इस साल की टॉप 5 फिल्मों में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

साल की 5वीं सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म 'जवान'

हिंदी बेल्ट में SRK की 'जवान' इस साल की 5वीं सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म है। 300 करोड़ में बनी इस फिल्म का रेवेन्यू लगभग 350 करोड़ रुपए है, जो कि बजट के मुकाबले 116.6 फीसदी है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान की 'पठान' इस लिस्ट में चौथे स्थान पर

लिस्ट में चौथे स्थान पर 'पठान' है, जो करीब 250 करोड़ में बनी और इसका कलेक्शन 543.22 CR हुआ। पठान का रेवेन्यू लगभग 293.22 CR या 117.28% है।

Image credits: Instagram
Hindi

तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की 'OMG 2'

अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का बजट करीब 65 करोड़ रुपए है। फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाकर 85 करोड़ का रेवेन्यू दिया, जो लगभग 130.76 प्रतिशत है।

Image credits: Instagram
Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 2' का प्रॉफिट करीब 600%

सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' 75 करोड़ में बनी, जबकि इसकी कमाई 525 करोड़ रुपए हुई। फिल्म का रेवेन्यू करीब 450 करोड़ यानी लगभग 600 फीसदी होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' पहले नंबर पर

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' महज 30 करोड़ के बजट में बनी और इसकी कमाई 238.27 करोड़ रुपए हुई। इस लिहाज से इसका रेवेन्यू 208.27 करोड़ या 694.23% हुआ।

Image Credits: Instagram