अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। इसने रिलीज के चौथे हफ्ते लागत से कई गुना ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
'शैतान' ने पहले हफ्ते 79.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 34.55 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 19.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। जहां चौथे शनिवार फिल्म ने 1.6 करोड़ और चौथे संडे इसने 1.75 करोड़ कमाए।
हालांकि, चौथे मंडे 'शैतान' की कमाई लाखों में सिमट गई। रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन महज 65 लाख का कलेक्शन किया है।
ऐसे में 'शैतान' ने 25 दिनों में कुल 139.40 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फिल्म ने 24 दिनों में वर्ल्डवाइड 201.73 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इसी के साथ 'शैतान' ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 2024 में फाइटर (337.2) के बाद 'शैतान' वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।
आपको बता दें 'शैतान' 60 से 65 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ां भी पार कर लेगी।
इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है।