Hindi

सबसे खूंखार विलेन ! SRK, सलमान से भिड़ा,एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत

Hindi

महावीर शाह का जन्म 5 अप्रैल, 1960 को मुंबई में हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

महावीर शाह ने साल 1977 में 'अब क्या होगा' मूवी से डेब्यू किया था।

Image credits: social media
Hindi

खूंखार विलेन के रुप में फेमस हुए महावीर ने चेतना शाह से शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

खौफनाक खलनायक थे महावीर शाह

महावीर शाह अपनी एक्टिंग और गेटअप से 90 के दशक के सबसे खूंखार विलेन में शुमार किए जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

महावीर शाह ने कई फिल्मों में भ्रष्ट पुलिस ऑफीसर का किरदार निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

महावीर शाह की हिट फिल्में

तेजाब (1988), नरसिम्हा (1991), अंकुश (1986), दयावान (1988), शोला और शबनम (1992), तिरंगा (1992) में उनकी अदायगी को दर्शक आज तक नहीं भूले।

Image credits: social media
Hindi

डिफरेंट किरदारों में फूंकी जान

महावीर शाह ने राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995) जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998), मेहंदी (1998) मूवी में भी तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: social media
Hindi

महावीर शाह का हुआ एक्सीडेंट

महावीऱ शाह अगस्त 2000 में वेकेशन के लिए फैमिली समेत अमेरिका गए थे। जब वे पत्नी और बच्चों के साथ कार से अपनी होटल लौट रहे थे, इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली के सामने तड़प-तड़पकर हुई मौत

महावीर शाह एक्सीडेंट के बाद किसी तरह कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान हाइवे पर बेलगाम दौड़ रही दूसरी कार ने उन्हें रौंद दिया था। 

Image Credits: social media