तीनों खान के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी, अचानक छोड़ी फिल्में, जोरदार वापसी
Bollywood Apr 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
काजोल की डेब्यू मूवी
काजोल ( Kajol ) बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं । उन्होंने 17 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान के साथ जोड़ी हुई सुपरहिट
काजोल और शाहरुख की बाज़ीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट फिल्में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सभी टॉप एक्टर के साथ दी सुपरहिट फिल्में
सलमान खान के साथ प्यार किया तो डरना क्या, अजय देवगन के साथ इश्क, प्यार तो होना ही था, आमिर खान के साथ फना, अक्षय कुमार के साथ ये दिल्लगी में काम किया था।
Image credits: our own
Hindi
टॉप एक्ट्रेस में हुईं शुमार
काजोल 90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों से ज्यादा फैमिली पर किया फोकस
साल 2001 में, कभी खुशी कभी गम के बाद काजोल कथित तौर पर कई फिल्मों के प्रपोज़ल को मना कर दिया था। वे अपनी फैमिली पर फोकस करना चाहती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मेकर के सामने रखीं कई शर्ते
काजोल ने फिल्मों में बिकिनी पहनने से भी मना कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
आमिर खान के साथ की फिल्मों में वापसी
2006 में 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार उन्होंने आमिर खान के साथ फना फिल्म से वापसी की थी । ये मूवी सुपरहिट हुई थी। ।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान के साथ फिर हिट हुई जोड़ी
काजोल ने वापसी के बाद माई नेम इज खान, दिलवाले और तानाजी-द अनसंग वॉरियर जैसी हिट फिल्में दीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
काजोल ने वेब सीरीज़ में किया डेब्यू
काजोल ने हाल ही में सीरीज़ द ट्रायल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है। वे अगली बार कृति सेनन के साथ फिल्म दो पत्ती में दिखाई देंगी ।
Image credits: instagram
Hindi
लग्जरी लाइफ जीती हैं काजोल
काजोल एक फिल्म 4 करोड़ रुपये वसूलती हैं । वे अपने पति अजय देवगन के साथ 30 करोड़ के घर में रहती हैं।