Hindi

125+ फिल्में, 84 करोड़ का प्रायवेट जेट, 550 CR का मालिक है ये एक्टर

Hindi

अजय देवगन बने डायरेक्टर- प्रोड्यूसर

अजय देवगन ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ वे अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन की डेब्यू मूवी

अजय देवगन ने साल 1991 में फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन के करियर को बूस्ट करने वाली फिल्में

दिलवाले, अंदाज़ अपना- अपना,विजयपथ, हम दिल दे चुके सनम, सिंघम, गोलमाल जैसी हिट मूवी ने उनके करियर को आगे बढ़ाया। फिल्म द लीजेंड भगत सिंह के लिए वे नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों में प्रॉफिट शेयरिंग करते हैं अजय देवगन

अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे व्यस्त और महंगे एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। वे ज्यादातर फिल्मों के लिए प्रॉफिट शेयरिंग भी करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन फिल्म्स ने बनाई हिट मूवी

अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले एक्टर ने 'रनवे 34;, 'सिंघम' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

VFX कंपनी के मालिक हैं अजय देवगन

अजय देवगन के 'NY VFXWAALA' के भी मालिक है, इस कंपनी ने 'तमाशा', 'बाजीराव मस्तानी', 'सिम्बा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के लिए VFX तैयार किए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अजय देवगन ने शुरु की थिएटर चैन

अजय देवगन अपनी सिनेमा चैन भी शुरु कर चुके हैं। मुंबई के अलावा कानपुर, गाजीपुर, रतलाम, हापुड़, संगरूर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर में उनकी कंपनी थिएटर ऑपरेट करती है।

Image credits: Facebook
Hindi

अजय देवगन की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अजय देवगन ने अपनी फीस में इजाफा किया है, वे एक मूवी के लिए 60-120 करोड़ रुपए वसूलते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अजय देवगन की नेटवर्थ

ONE INDIA की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की कुल संपत्ति 572 करोड़ रुपए है।

Image Credits: instagram