मजाक में इन 8 स्टार्स ने किए ऐसे-ऐसे कांड! पढ़कर आप भी कहेंगे मजेदार
Bollywood Apr 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अक्षय कुमार
अक्षय ने 'जॉली एलएलबी 2' के सेट पर हुमा कुरैशी को बिना बताए उनके फोन से कई बॉलीवुड एक्टर्स को मैरिज प्रपोजल भेज दिया था। पता चलने पर हुमा शर्मिंदा हुईं। उन्हें सफाई देनी पड़ी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अजय देवगन
'सन ऑफ़ सरदार' के सेट पर अजय देवगन ने को-स्टार अर्जन बाजवा को लाल मिर्च से बना गाजर का हलवा खिला दिया था। अजय ने अर्जन से कहा था कि उन्होंने आज तक इससे अच्छा हलवा नहीं खाया।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर कपूर
'ये जवान है दीवानी' की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां को पानी बोलकर वोडका के शॉट लगवा दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने एक बार 'मिशन मंगल' के अपने को-स्टार अक्षय कुमार के बैठते समय उनकी कुर्सी हटा दी थी, जिससे वे पीठ के बल गिर पड़े थे। बाद में तापसी पन्नू ने बताया था कि यह प्रैंक था।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहिद कपूर
'शानदार' की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर ने एक बार रात के समय सोने गईं आलिया भट्ट को डरा दिया था। उन्होंने उनका दरवाजा खटखटाया और डरावनी आवाजें निकाली थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
दीपिका पादुकोण
एक बार रोहित शेट्टी ने दीपिका को इरीटेट करने का नाटक किया और एक्ट्रेस ने उनके सिर पर कांच की बोतल मार दी। इससे रोहित के सिर से खून बहता दिखा था। बाद में खुलासा हुआ कि यह प्रैंक था।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने एक बार प्रैंक के दौरान ऐश्वर्या राय को विश्वास दिलाया कि वे होटल रूम में जा रहे हैं। लेकिन वे उन्हें जेंट्स टॉयलेट में ले गए थे। बाद में ऐश्वर्या हंसी नहीं रोक पाई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान
आमिर खान ने एक बार रवीना टंडन के साथ प्रैंक किया। उन्होंने रवीना को एक कप दिया और कहा कि वे उनके लिए गर्म चाय लाए। जैसे ही रवीना ने कप हाथ में लिया वह खाली पाया था।