Hindi

41 साल पुरानी HIT का रीमेक आया 11 साल पहले, 1 ट्विस्ट ने बिगाड़ा गेम

Hindi

अजय देवगन की हिम्मतवाल

अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला 2013 में आई थी। फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया लीड एक्ट्रेस थी। तमन्ना ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर साबित हुई हिम्मतवाल

अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। 68 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र की हिम्मतवाला की रीमेक थी

आपको बता दें कि साजिद खान ने 1983 में आई जितेंद्र-श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म हिम्मतवाला की रीमेक बनाई थी। हालांकि, उनकी मूवी फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

1 ट्विस्ट ने बिगाड़ा हिम्मतवाला का गेम

साजिद खान ने अजय देवगन के साथ पूरी फिल्म जितेंद्र की हिम्मतवाला जैसी ही बनाई, बस उसमें उन्होंने 1 ट्विस्ट डाल दिया। ये ट्विस्ट मूवी के डिजास्टर का कारण बना।

Image credits: instagram
Hindi

क्या था साजिद खान की फिल्म का ट्विस्ट

साजिद खान ने अपनी हिम्मतवाला में ट्विस्ट डाला था, जिसमें अजय देवगन जिसने रवि वर्मा का रोल किया था वो असली रवि नहीं होता है बल्कि रवि का दोस्त होता है।

Image credits: instagram
Hindi

असली हिम्मतवाला में क्या था

जितेंद्र की हिम्मतवाला में साजिद खान की हिम्मतवाला की तरह ट्वि्स्ट नहीं था। 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 85 करोड़ कमाए थे। 80 के दशक में यह सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी।

Image credits: instagram
Hindi

तेलुगु फिल्म का रीमेक थी जितेंद्र की हिम्मतवाला

1983 में आई जितेंद्र की हिम्मतवाल तेलुगु फिल्म Ooruki Monagadu का हिंदी रीमेक थी, जिसने श्रीदेवी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना दिया था।

Image credits: instagram

12 साल, 19 फ़िल्में, 17 फ्लॉप, जानिए कौन है यह खूबसूरत हीरोइन?

कौन है यह खूबसूरत हसीना जिसने लगाया 710 करोड़ का चूना, जानें कैसे

2024 के 3 महीने का BO हाल, 20 फिल्मों में से सिर्फ 1 कमा पाई 300 Cr+

क्या लूज ड्रेस में Pregnancy छिपा रहीं थी Parineeti Chopra,आया रिएक्शन