अक्षय कुमार की 'केसरी 2' 18 अप्रैल यानी गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बज को देखते हुए पिंकविला की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि यह फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपए से ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये सिर्फ प्रीडिक्शन है।
'केसरी चैप्टर 2' को करण त्यागी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें अक्षय कुमार हैं, जो सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे।
आर माधवन हैं, जो वकील नेविल मैककिनले का रोल प्ले कर रहे हैं। साथ ही अनन्या पांडे भी हैं, जो दिलरीत कौर का किरदार निभा रही हैं।
'केसरी 2' जलियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है। आपको बता दें ये फिल्म साल 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है। उस समय इसने 207 करोड़ की कमाई की थी।