अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की 'मैदान' से हुआ है।
'बड़े मियां छोटे मियां' फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म ने यूं तो डबल डिजिट में ओपनिंग की थी लेकिन, ये उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने कितने की कमाई की।
'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन 15.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 7.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म ने 2 दिनों में 22.65 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 36.33 करोड़ की ओपनिंग की। वहीं कहा जा रहा है कि दूसरे दिन ये फिल्म 40 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर जाएगी।
'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल में हैं।