मालदीव सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अक्षय कुमार ने करारा जवाब दिया है।
अक्षय ट्वीट किया, "मालदीव की जानी-मानी हस्तियों द्वारा भारतीयों पर नस्लभेदी और नफरत भरे कमेंट किए गए। हैरत हुई कि जो देश सबसे ज्यादा टूरिस्ट भेजता है, उसके साथ वे ऐसा कर रहे हैं।"
अक्षय ने आगे लिखा है, "हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं। लेकिन हमें बेवजह की नफरत बर्दाश्त क्यों करनी चाहिए। मैं कई बार मालदीव गया और इसकी तारीफ़ की। लेकिन गरिमा पहले है।"
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा, "आइए हम भारतीय आइलैंड्स को एक्सप्लोर करने और हमारे अपने टूरिज्म को सपोर्ट करने का फैसला लें।"
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की और वहां की तस्वीरें-वीडियो शेयर की। इसके बाद लोगों की लक्षद्वीप में रुचि जागी और उन्होंने इसे मालदीव की जगह लेने वाला बताया।
मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने PM मोदी पर कमेंट किए और उन्हें कठपुतली और जोकर तक कह डाला।वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को वहां से अपने सैनिक हटाने को कह दिया।