PM मोदी का मजाक उड़ाने वाले मालदीव पर भड़के अक्षय कुमार, कह डाली यह बात
Bollywood Jan 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मालदीव पर अक्षय कुमार का हमला
मालदीव सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अक्षय कुमार ने करारा जवाब दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
भड़के अक्षय कुमार ने कमेंट पर जताई हैरानी
अक्षय ट्वीट किया, "मालदीव की जानी-मानी हस्तियों द्वारा भारतीयों पर नस्लभेदी और नफरत भरे कमेंट किए गए। हैरत हुई कि जो देश सबसे ज्यादा टूरिस्ट भेजता है, उसके साथ वे ऐसा कर रहे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
बेवजह की नफरत बर्दाश्त क्यों करें: अक्षय कुमार
अक्षय ने आगे लिखा है, "हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं। लेकिन हमें बेवजह की नफरत बर्दाश्त क्यों करनी चाहिए। मैं कई बार मालदीव गया और इसकी तारीफ़ की। लेकिन गरिमा पहले है।"
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार ने की देश के टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा, "आइए हम भारतीय आइलैंड्स को एक्सप्लोर करने और हमारे अपने टूरिज्म को सपोर्ट करने का फैसला लें।"
Image credits: Social Media
Hindi
कहां से शुरू हुआ मालदीव और भारत का यह विवाद?
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की और वहां की तस्वीरें-वीडियो शेयर की। इसके बाद लोगों की लक्षद्वीप में रुचि जागी और उन्होंने इसे मालदीव की जगह लेने वाला बताया।
Image credits: Social Media
Hindi
मालदीव ने पीएम मोदी पर कमेंट किया
मालदीव सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने PM मोदी पर कमेंट किए और उन्हें कठपुतली और जोकर तक कह डाला।वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को वहां से अपने सैनिक हटाने को कह दिया।