कौन है वो स्टार, जो SRK को नहीं मानता दोस्त, बोला- हमारे रास्ते अलग...
Bollywood Jan 07 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
शाहरुख़ खान संग मनोज बाजपेयी की दोस्ती खास नहीं
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ उनकी दोस्ती खास नहीं रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहरुख़ खान से नहीं होता मनोज बाजपेयी का मिलना
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने शाहरुख़ खान संग मुलाक़ात को लेकर कहा, "मिलना तो नहीं होता। दो अलग-अलग दुनिया के लोग हम हो चुके हैं तो हमारे रास्ते नहीं टकराते।"
Image credits: Social Media
Hindi
पहले भी शाहरुख़ खान संग मनोज बाजपेयी की दोस्ती खास नहीं थी
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, "उस समय भी दोस्ती ऐसी नहीं थी। उसका अपना फ्रेंड सर्किल था, मेरा अपना फ्रेंड सर्किल था। जब एक ही ग्रुप में काम करते हो तो सबके साथ जान-पहचान होती है।"
Image credits: Social Media
Hindi
जब शाहरुख़ खान ने मनोज बाजपेयी के लिए जूते जुगाड़ किए
मनोज ने दिल्ली की एक घटना का जिक्र किया। उनके मुताबिक़, वे SRK के साथ डिस्को गए थे, लेकिन उन्हें सही जूते ना होने की वजह से रोक दिया गया। तब SRK ने उनके लिए जूते अरेंज कराए थे।"
Image credits: Social Media
Hindi
दो फिल्मों में मनोज बाजपेयी-शाहरुख़ खान ने किया साथ काम
मनोज बाजपेयी और शाहरुख़ खान ने साथ में दो फिल्मों अंग्रेजी की 'In Which Annie Gives It Those Ones'(1989) और हिंदी की 'वीर जारा' में साथ काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
मनोज बाजपेयी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मनोज बाजपेयी 2023 में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' और 'जोरम' में नज़र आए। उनकी अपकमिंग फ़िल्में 'डिस्पैच' और 'किलर सूप' हैं। वे वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में भी नज़र आएंगे।