डिजास्टर थी देश की यह सबसे महंगी फिल्म, डायरेक्टर ने छोड़ा मूवी बनाना
Hindi

डिजास्टर थी देश की यह सबसे महंगी फिल्म, डायरेक्टर ने छोड़ा मूवी बनाना

भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक
Hindi

भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक

भारत में महंगी फ़िल्में हमेशा बनती रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म 2005 में आई थी, जिसका टाइटल है 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी'।

Image credits: Social Media
अकबर खान ने बनाई थी 'ताज महल'
Hindi

अकबर खान ने बनाई थी 'ताज महल'

फ़िरोज़ खान और संजय खान के भाई अकबर खान 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' के डायरेक्टर थे। उन्होंने ही इस फिल्म को मोहफ़िज़ हैदर, फातिमा मीर और राजीव मिर्जा के साथ प्रोड्यूस किया था।

Image credits: Social Media
'देवदास' से ज्यादा था 'ताज महल' का बजट
Hindi

'देवदास' से ज्यादा था 'ताज महल' का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो 'ताज महल' का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए में हुआ था।2005 के लिहाज से यह बड़ी रकम थी। यह राशि 2002 में आई शाहरुख़ खान स्टारर 'देवदास' से भी ज्यादा था।

Image credits: Social Media
Hindi

कबीर बेदी जैसे बड़े स्टार्स से सजी थी 'ताज महल'

कबीर बेदी, सोनिया जहान, मनीषा कोइराला, अरबाज़ खान, वकौर शेख, राहिल आजम और पूजा बत्रा जैसे स्टार्स ने 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' में महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तान में भी रिलीज हुई थी 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी'

भारत के साथ-साथ 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' को पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया था। नौशाद इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर थे और यह निधन से पहले उनका आखिरी प्रोजेक्ट था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'ताज महल' ने भारत में 21 और ओवरसीज में 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दोनों को मिला लिया जाए तो भी यह बजट के करीब नहीं पहुंचती।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर ने फिर कभी कोई फिल्म नहीं बनाई

'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' के फ्लॉप होने से डायरेक्टर अकबर खान इस कदर टूटे कि उन्होंने फिर कभी किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

अकबर खान ने फिर नहीं बनाई कोई और फिल्म

अकबर खान ने 'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की विफलता के बाद कोई और फिल्म नहीं बनाई। बता दें कि अकबर खान फ़िरोज़ खान और संजय खान के भाई हैं।

Image credits: Social Media

दुल्हन बन रहीं आमिर खान की बेटी आयरा, उदयपुर वेडिंग से पहले PICS वायरल

कौन है वो स्टार, जो SRK को नहीं मानता दोस्त, बोला- हमारे रास्ते अलग...

26 साल की एक्ट्रेस के पैंट में घुसा स्पायडर, कर डाला ऐसा हाल

बॉलीवुड के इतिहास में 2023 वो साल जिसमें बने ना टूटने वाले 8 रिकॉर्ड