अक्षय कुमार ने 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च पर खुलासा किया कि उन्हें सहानुभूति भरे मैसेजेस आते हैं। अक्षय ने उन लोगों को करारा जवाब भी दिया, जो उनकी सफलता पर संदेह करते हैं।
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन लोगों पर जमकर भड़ास निकाली, जो उनकी असफलता के बाद उन्हें साहनुभूति देते हैं।
अक्षय ने कहा, "मुझे कोंडोलेंस के मैसेज आते हैं। एक जर्नलिस्ट ने लिख भी दिया-'भाई चिंता मत करो, आप वापसी करोगे।' मैं उसको फोन करके बोला- भाई तू ये क्यों लिख रहा है?"
बकौल अक्षय, "मैं गया कहां हूं? इधर ही हूं काम करते रहूंगा। हमेशा काम करते रहूंगा। चाहे लोग कुछ भी बोलें।सुबह उठना है, कसरत करनी है, काम पर जाना है, वापस आना है।"
अक्षय ने कोंडोलेंस मैसेज भेजने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, "जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। किसी से कुछ मांगा नहीं है। मैं अंतिम सांस तक काम करता रहूंगा।"
अक्षय की बातें सुनकर वहां मौजूद उनके फैन्स ने उन्हें खूब चीयर किया। इस दौरान पूरा वैन्यू ताली और सीटियों की आवाज़ से गूंज उठा।
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर जैसे कलाकार भी दिखेंगे।