Hindi

'मैं अपने दम पर कमाता हूं', अक्षय कुमार ने किसे दिया इतना करारा जवाब?

Hindi

अक्षय कुमार का शॉकिंग खुलासा

अक्षय कुमार ने 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च पर खुलासा किया कि उन्हें सहानुभूति भरे मैसेजेस आते हैं। अक्षय ने उन लोगों को करारा जवाब भी दिया, जो उनकी सफलता पर संदेह करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च पर जमकर भड़के अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन लोगों पर जमकर भड़ास निकाली, जो उनकी असफलता के बाद उन्हें साहनुभूति देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने सुनाया एक पत्रकार का किस्सा

अक्षय ने कहा, "मुझे कोंडोलेंस के मैसेज आते हैं। एक जर्नलिस्ट ने लिख भी दिया-'भाई चिंता मत करो, आप वापसी करोगे।' मैं उसको फोन करके बोला- भाई तू ये क्यों लिख रहा है?"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार बोले- काम करता रहूंगा

बकौल अक्षय, "मैं गया कहां हूं? इधर ही हूं काम करते रहूंगा। हमेशा काम करते रहूंगा। चाहे लोग कुछ भी बोलें।सुबह उठना है, कसरत करनी है, काम पर जाना है, वापस आना है।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार का करारा जवाब

अक्षय ने कोंडोलेंस मैसेज भेजने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, "जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। किसी से कुछ मांगा नहीं है। मैं अंतिम सांस तक काम करता रहूंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की बातों पर जमकर बजीं तालियां

अक्षय की बातें सुनकर वहां मौजूद उनके फैन्स ने उन्हें खूब चीयर किया। इस दौरान पूरा वैन्यू ताली और सीटियों की आवाज़ से गूंज उठा।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हो रही 'खेल खेल में'?

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर जैसे कलाकार भी दिखेंगे।

Image credits: Social Media

Beach Baby बनीं कृति सेनन, समुंदर किनारे दिखाईं कातिलाना अदाएं, PIX

कभी गैराज में रहने वाले अनिल कपूर अब रहते हैं इस आलीशान बंगले में, PIX

देश के अबतक के 9 सबसे महंगे विलेन, 1 की FEES की आगे सब फिसड्डी

पहले पिता फिर पति और आखिर में शराब ने इस हीरोइन की बर्बाद की जिदंगी