Hindi

देश के अबतक के 9 सबसे महंगे विलेन, 1 की FEES की आगे सब फिसड्डी

Hindi

1. सैफ अली खान

सैफ अली खान कई फिल्मों में विलेन बने है। वहीं, वे अपकमिंग फिल्म देवरा में भी विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। उनकी फीस 8 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. संजय दत्त

संजय दत्त फिल्मों में विलेन बनकर छा गए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में डबल आईस्मार्ट केडी डेविल है, जिनमें वो निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनकी फीस 10 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. विजय सेतुपति

विजय सेतुपति ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ही रोल प्ले क्या है। बात उनकी फीस की करें तो वे एक फिल्म में विलेन बनने 21 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. कमल हासन

कमल हासन इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड विलेन हैं। हाल ही में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।

Image credits: instagram
Hindi

5. बॉबी देओल

बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में नए विलेन बनकर उभरे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कंगुवा, देवरा और हरि हर वीरा मल्लू हैं। वे फिल्मों में विलेन बनने 8 करोड़ फीस लेते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में लीड हीरो का रोल प्ले किया। लेकिन बीते कुछ साल में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया। वे अपकमिंग फिल्म ओजी में नजर आएंगे। उनकी फीस 8 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

7. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में विलेन का ही रोल प्ले किया है। उनकी अपकमिंग फिल्में फोबिया 2, द माया टेप, हड्डी आदि हैं। वे एक फिल्म के लिए 8 करोड़ चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. फहाद फासिल

पुष्पा 2 में विलेन का रोल प्ले कर रहे फहाद फासिल की फीस की बात करें तो वे एक फिल्म के लिए 8 करोड़ चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

9. एसजे सूर्या

साउथ की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले एसजे सूर्या की फीस 21 करोड़ है। वे राम चरण की फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे।

Image credits: instagram

पहले पिता फिर पति और आखिर में शराब ने इस हीरोइन की बर्बाद की जिदंगी

कौन है ये महाफिसड्डी हसीना, जिसकी 5 साल में आई 15 फिल्म, HIT हुई बस 2

GF के 2 बच्चों का बाप बन चुका यह एक्टर, पर क्यों नहीं करना चाहता शादी?

2024 की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी Bad Newz, इस साल बस 1 मूवी 300Cr+