Hindi

GF के 2 बच्चों का बाप बन चुका यह एक्टर, पर क्यों नहीं करना चाहता शादी?

Hindi

अर्जुन रामपाल ने बताई गर्लफ्रेंड से शादी करने की वजह

अर्जुन रामपाल ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि आखिर क्यों वे और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिएड्स सालों के साथ के बावजूद शादी नहीं करना चाहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल ने किया पहली शादी का जिक्र

अर्जुन रामपाल ने द रणवीर शो में पहली शादी (मेहर जेसिया संग) का जिक्र किया और कहा, "जब मैंने शादी की, तब मैं 24 साल का था और मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी था।"

Image credits: Social Media
Hindi

शादी में सफल होना है तो इंतज़ार करें : अर्जुन रामपाल

बकौल अर्जुन, "शादी के लिए मैच्योर होना जरूरी है। पुरुष महिलाओं की तुलना में बहुत धीरे मैच्योर होते हैं। यह प्रूवन फैक्ट है कि हम बेवकूफ है। यदि इसमें सफल होना है तो इंतज़ार करें।"

Image credits: Social Media
Hindi

मेहर जेसिया संग तलाक पर भी बोले अर्जुन रामपाल

अर्जुन ने तलाक के बारे में कहा, "बेहद मुश्किल था। यह आसान नहीं है। यह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है।" उनके मुताबिक़, शुरुआत में आज़ादी लगती है, फिर अकेलापन सताने लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल सोचते हैं कि गलत कैसे हुआ?

बकौल अर्जुन, "जब मैं छोटा था तो एक टूटे हुए घर से आया था। शादी में सफल ना होना मेरे लिए कुछ ऐसा है, जिस पर मुझे हकीकत में पीछे मुड़कर देखना पड़ा कि यह गलत कैसे हुआ।"

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया संग ली तलाक की जिम्मेदारी

अर्जुन ने आगे कहा, "मुझे पलटकर देखना पड़ा कि मैं यह क्यों नहीं देख पाया। तब मुझे एहसास हुआ कि यह गलत क्यों हुआ और क्या चीजें थीं। और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

गर्लफ्रेंड से कैसे हैं अर्जुन की पूर्व पत्नी और बच्चों के संबंध

अर्जुन के मुताबिक़, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला, उनके दोनों बेटों, पूर्व पत्नी मेहर और उनकी दोनों बेटियों मिहिका, मायरा के बीच करीबी बोन्डिंग है और वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से क्यों शादी नहीं कर रहे आरजू रामपाल?

अर्जुन कहते हैं, "शादी एक कागज़ का टुकड़ा मात्र है। हम ऑलरेडी शादीशुदा हैं और मेरे मन में इसे लेकर कोई डाउट नहीं है। लेकिन कभी-कभी कागज़ का वह टुकड़ा आपको बदल सकता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

मन में हम एक-दूसरे से शादी कर चुके : अर्जुन रामपाल

बकौल अर्जुन, "एक तरह से आप कानूनी रूप से बंधे हुए हैं। लेकिन यह एक-दूसरे के प्रति नजरिया बदल सकता है। हम दोनों के मन में हम एक-दूसरे से शादी कर चुके हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

शादी ना कर किसी संस्था के खिलाफ नहीं अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने अंत में सफाई दी और कहा कि इससे पहले कि कोई निष्कर्ष निकाले, वे शादी नहीं करके किसी संस्था के खिलाफ नहीं जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5 साल से पुराना अर्जुन-गैब्रिएला का रिश्ता

अर्जुन और गैब्रिएला का रिश्ता 5 साल से भी पुराना है। 2019 में अर्जुन ने गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उनसे उनके दो बेटे अरीक और आरव हैं।

Image credits: Social Media

2024 की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी Bad Newz, इस साल बस 1 मूवी 300Cr+

डेब्यू मूवी से क्यों निकाले गए थे सैफ अली खान, क्या हुआ था 32 साल पहले

30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर

क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना