क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना
Hindi

क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना

31 साल की हुईं कियारा आडवाणी
Hindi

31 साल की हुईं कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कियारा आडवाणी 31 साल की हो गई हैं। कियारा ने अपने शुरुआती दौर में कई फ्लॉप फिल्में दी, हालांकि, बाद में लगातार उनकी फिल्में हिट भी हुईं।

Image credits: instagram
क्या है कियारा आडवाणी का असली नाम
Hindi

क्या है कियारा आडवाणी का असली नाम

कियारा आडवाणी के नाम की बात करें तो उनका असली नाम आलिया आडवाणी है। हालांकि, फिल्मों के लिए उन्होंने अपना बदलकर कियारा रख लिया।

Image credits: instagram
सलमान खान की सलाह पर चेंज किया नेम
Hindi

सलमान खान की सलाह पर चेंज किया नेम

कियारा आडवाणी ने बताया था कि उन्होंने सलमान खान की सलाह पर अपना नाम बदला था। सलमान ने उन्हें कहा था कि इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट है, तो उन्हें अपना चेंज कर लेना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे आया दिमाग में कियारा नाम

बता दें कि फिल्म अंजाना अंजानी में प्रियंका चोपड़ा के कैरेक्टर का नाम कियारा होता है। यहीं नाम कियारा आडवाणी को पसंद आया और उन्होंने अपना नाम रख लिया।

Image credits: instagram
Hindi

2014 में किया था कियारा आडवाणी ने डेब्यू

कियारा आडवाणी ने 2014 में आई फिल्म फुगली से डेब्यू किया था। इसके बाद एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी आई। फिर लगातार बॉक्स ऑफिस पर कियारा की फिल्में फ्लॉप हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

कबीर सिंह से कियारा आडवाणी को मिली पहचान

2019 में आई फिल्म कबीर सिंह से कियारा आडवाणी को पहचान मिली। इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्हें दनादन फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप से हिट हो गई कियारा आडवाणी

कबीर सिंह के बाद कियारा आडवाणी की झोली में गुड न्यूज, शेरशाह, भूल भुलैया 2, जुगजुग जियो, सत्यप्रेम की कथा जैसे फिल्में आई और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्में

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो साउथ एक्टर राम चरण के साथ वे गेम चेंजर में नजर आएंगी। इसके अलावा वे वॉर 2, डॉन 3, टॉक्सिक, मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Image credits: instagram

कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?

प्लाटिक सर्जरी ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेस का चेहरा, कई को पहचानना मुश्किल

प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दी अच्छी-खासी शक्ल! लोग पहचान तक नहीं पा रहे

कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति