Hindi

डेब्यू मूवी से क्यों निकाले गए थे सैफ अली खान, क्या हुआ था 32 साल पहले

Hindi

काजोल-कमल सदाना की डेब्यू फिल्म

काजोल और कमल सदाना की डेब्यू फिल्म बेखुदी की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

Image credits: instagram
Hindi

बेखुदी के लिए पहली पसंद थे सैफ अली खान

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म बेखुदी के लिए पहली पसंद सैफ अली खान थे। डायरेक्टर राहुल रवैल ने सैफ और काजोल को लेकर बेखुदी बनाने की प्लानिंग की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान की डेब्यू फिल्म होती बेखुदी

डायरेक्टर राहुल रवैल ने बेखुदी की शूटिंग सैफ अली खान के साथ शुरू की। फिल्म के पहले पार्ट का शूटिंग शेड्यूल भी सैफ के साथ पूरा किया था, लेकिन उन्हें फिल्म आउट कर दिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों निकाला सैफ अली खान को फिल्म से

डायरेक्टर राहुल रवैल सैफ अली खान के अनप्रोफेशनल रवैए से काफी परेशान हो गए थे। सैफ अपने काम को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं थे और उन्हें फिल्म से आउट कर दिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

बेखुदी की शूटिंग के दौरान सैफ-अमृता सिंह मिले

कहा जाता है कि फिल्म बेखुदी की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात हुई थी। दोनों में प्यार हुआ और फिर 1991 में कपल ने शादी कर ली।

Image credits: instagram
Hindi

1993 में किया सैफ अली खान ने डेब्यू

सैफ अली खान ने 1993 में फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था। यश चोपड़ा की ये मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

आशिक आवारा से मिली सैफ को पहचान

1993 में आई फिल्म आशिक आवारा से सैफ अली खान को पहचान मिली। फिल्म में उनके साथ ममता कुलकर्णी लीड रोल में थी। इस फिल्म के लिए सैफ को बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान का करियर

सैफ अली खान ने अपने 31 साल के करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर भी रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान की अपकमिंग मूवीज

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे साउथ मूवी देवरा में नजर आएंगे। इसमें वे विलेन बने हैं। वहीं, वे ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर में भी नजर आएंगे।

Image credits: instagram

30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर

क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना

कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?

प्लाटिक सर्जरी ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेस का चेहरा, कई को पहचानना मुश्किल