तापसी पन्नू 37 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म एक अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ था। तापसी ने साउथ के साथ बॉलीवुड की गई फिल्मों में काम किया है।
तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में आई तेलुगु फिल्म जुम्मान्धी नंदम से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया।
तापसी पन्नू ने 2013 में आई डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी ये फिल्म हिट रही और उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।
तापसी पन्नू का बीते 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उठाकर देखें तो वो डिजास्टर रहा है। उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।
तापसी पन्नू बीते 5 साल में तकरीबन 15 फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, इनमें से 2 को छोड़कर उनकी सारी फिल्म फ्लॉप रहीं।
तापसी पन्नू की 2019 में 3 फिल्में आई। एक साउथ फिल्म गेम ओवर और 2 हिंदी फिल्म मिशन मंगल और सांड की आंख। मिशन मंगल को छोड़कर दोनों ही फिल्में खास नहीं रही।
2020-21 के बीच तापसी पन्नू की 4 फिल्में थप्पड़, हसीन दिलरुबा, एनाबेले सेतुपति और रश्मि रॉकेट। इनमें से कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।
2022 में तापसी पन्नू 6 फिल्में लूप लपेटा, मिशन इम्पॉसिबल,शाबाश मिट्ठू, दोबारा, तड़ाक, ब्लर में नजर आईं। हालांकि, उनकी ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।
2023 में तापसी पन्नू 2 फिल्मों में नजर आईं। धक धक और डंकी। तापसी की शाहरुख खान के साथ वाली डंकी हिट हिट रही।
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिर आई हसीन दिलरुबा, खेल खेल में और वो लड़की है कहां में नजर आएंगी।