Hindi

कौन है ये महाफिसड्डी हसीना, जिसकी 5 साल में आई 15 फिल्म, HIT हुई बस 2

Hindi

37 साल की हुईं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू 37 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म एक अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ था। तापसी ने साउथ के साथ बॉलीवुड की गई फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

तेलुगु फिल्म से किया था तापसी पन्नू ने डेब्यू

तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में आई तेलुगु फिल्म जुम्मान्धी नंदम से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

2013 में तापसी पन्नू ने रखा बॉलीवुड में कदम

तापसी पन्नू ने 2013 में आई डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी ये फिल्म हिट रही और उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

BO पर तापसी पन्नू के बीते 5 साल

तापसी पन्नू का बीते 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उठाकर देखें तो वो डिजास्टर रहा है। उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

15 फिल्मों में नजर आईं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू बीते 5 साल में तकरीबन 15 फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, इनमें से 2 को छोड़कर उनकी सारी फिल्म फ्लॉप रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

2019 में आई तापसी पन्नू की 3 फिल्में

तापसी पन्नू की 2019 में 3 फिल्में आई। एक साउथ फिल्म गेम ओवर और 2 हिंदी फिल्म मिशन मंगल और सांड की आंख। मिशन मंगल को छोड़कर दोनों ही फिल्में खास नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

2020-21 में आई तापसी पन्नू की 4 मूवी

2020-21 के बीच तापसी पन्नू की 4 फिल्में थप्पड़, हसीन दिलरुबा, एनाबेले सेतुपति और रश्मि रॉकेट। इनमें से कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

2022 में आई तापसी पन्नू की 6 फिल्में

2022 में तापसी पन्नू 6 फिल्में लूप लपेटा, मिशन इम्पॉसिबल,शाबाश मिट्ठू, दोबारा, तड़ाक, ब्लर में नजर आईं। हालांकि, उनकी ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

2023 में 2 फिल्मों में दिखीं तापसी पन्नू

2023 में तापसी पन्नू 2 फिल्मों में नजर आईं। धक धक और डंकी। तापसी की शाहरुख खान के साथ वाली डंकी हिट हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्में

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिर आई हसीन दिलरुबा, खेल खेल में और वो लड़की है कहां में नजर आएंगी।

Image credits: instagram

GF के 2 बच्चों का बाप बन चुका यह एक्टर, पर क्यों नहीं करना चाहता शादी?

2024 की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी Bad Newz, इस साल बस 1 मूवी 300Cr+

डेब्यू मूवी से क्यों निकाले गए थे सैफ अली खान, क्या हुआ था 32 साल पहले

30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर