Hindi

पहले पिता फिर पति और आखिर में शराब ने इस हीरोइन की बर्बाद की जिदंगी

Hindi

मीना कुमारी का 91वीं बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ट्रेजडी क्वीन के नाम से फेमस मीना कुमारी की 91वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वैसे, मीना का असली नाम मेहजबीन बानो था, लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था।

Image credits: instagram
Hindi

90 फिल्मों में किया था मीना कुमारी ने काम

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर लीड एक्ट्रेस तक मीना कुमारी ने अपने करियर में करीब 90 फिल्मों में काम किया। इनमें से उनकी कई फिल्में हिट रही तो कुछ फ्लॉप भी हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

पिता ने मीना कुमारी को छोड़ा था अनाथालय में

मीना कुमारी की जिंदगी बचपन से दर्दभरी रही। पैदा होते ही पिता ने उन्हें अनाथालय छोड़ दिया था, हालांकि, कुछ घंटे बाद वे उन्हें वापस घर ले जाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

घर चलाने के लिए मीना कुमारी ने किया काम

मीना कुमारी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी, लेकिन पिता के दबाव और घर की माली हालत को देखते हुए उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। पहली फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे।

Image credits: instagram
Hindi

इश्क ने किया मीना कुमारी को बर्बाद

फिल्मों में काम करने के दौरान मीना कुमारी एक शख्स से इश्क कर बैठी थी, जो पहले ही शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता था। ये शख्स थे कमाल अमरोही, जो फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे।

Image credits: instagram
Hindi

मीना कुमारी ने की कमाल अमरोही से शादी

पिता के लाख मना करने के बाद भी मीना कुमारी ने चोरी छुपे शादीशुदा कमाल अमरोही से शादी की और अपनी जिंदगी जहन्नुम बना ली थी। शादी के बाद कमाल के तेवर बदल गए और मीना को खूब जख्म दिए।

Image credits: instagram
Hindi

कमाल अमरोही ने लगाई मीना कुमारी पर पाबंदी

कहा जाता है कि मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से शादी कर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की थी। शादी के बाद मीना को पति ने कोई सुख नहीं दिया उल्टा उनपर ढेरों पाबंदियां लगा दीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

काम करना मुश्किल हो गया था मीना कुमारी के लिए

पति की वजह से मीना कुमारी को काम करना मुश्किल हो गया था। पति नहीं चाहते थे कि मीना दूसरे डायरेक्टर के साथ काम करें, रिवीलिंग कपड़े पहने। इससे उनके काम पर असल पड़ने लगा था।

Image credits: instagram
Hindi

पति ने किया मीना कुमारी को टॉर्चर

वैसे, तो कमाल अमरोही, मीना कुमारी के बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन टॉर्चर भी खूब करते थे। दोनों में खूब झगड़े होते थे। 3 बार मीना कुमारी का मां बनने का सपना टूटा था।

Image credits: instagram
Hindi

पति से तलाक और मीना कुमारी को लगी शराब की लत

रोज-रोज के झगड़े के बाद मीना कुमारी-कमाल अमरोही का तलाक हो गया। इसके बाद मीना डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने शराब का सहारा लिया और आखिर में यही उनकी मौत का कारण बनी।

Image credits: instagram

कौन है ये महाफिसड्डी हसीना, जिसकी 5 साल में आई 15 फिल्म, HIT हुई बस 2

GF के 2 बच्चों का बाप बन चुका यह एक्टर, पर क्यों नहीं करना चाहता शादी?

2024 की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी Bad Newz, इस साल बस 1 मूवी 300Cr+

डेब्यू मूवी से क्यों निकाले गए थे सैफ अली खान, क्या हुआ था 32 साल पहले