Hindi

तुम्हारी औकात नहीं है...,जब प्रोड्यूसर ने फटकारा और पड़े अक्षय कुमार!

Hindi

अक्षय कुमार के दोस्त सुनील दर्शन को याद आया उनका बुरा दौर

फिल्ममेकर सुनील दर्शन अक्षय कुमार के खास दोस्त हैं। एक बातचीत के दौरान दर्शन ने अक्षय के करियर के सबसे बुरे दौर के बारे में बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइन से फ्लॉप हुई थीं अक्षय कुमार की कई फ़िल्में

सुनील दर्शन के मुताबिक़, तब अक्षय कुमार की कई फ़िल्में लाइन से फ्लॉप हुई थीं। लेकिन उन्होंने अपने चेहरे पर मजबूत होने का भाव दिखाते हुए इस बुरे दौर का सामना किया।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोड्यूसर ने कर दी थी अक्षय कुमार की बेइज्ज़ती

सुनील ने बातचीत में यह भी बताया कि एक प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार के मुंह पर उनकी बेइज्ज़ती कर दी थी और कहा था कि वह अपने आसपास अपनी फिल्म का बैनर देखने के लायक नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आंखों में आंसू लिए सुनील दर्शन के पास पहुंचे थे अक्षय कुमार

फ्राइडे फिल्म्स से बातचीत में दर्शन ने कहा, "अक्षय मेरे पास आए। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक प्रोड्यूसर से पूछा कि उनकी फिल्म का बैनर क्यों नहीं लगाया गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार से ऐसा क्या कह दिया था

बकौल दर्शन, "अक्षय ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनसे कहा, 'तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम्हारी फिल्म का बैनर लगाया जाए।' उनका नर्वस फेस देख मैं भी घबरा गया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की कई फ़िल्में अटक गई थीं

सुनील  ने बताया कि जब अक्षय की लाइन से कई फ़िल्में फ्लॉप हुईं तो उनकी कई फ़िल्में अटल गईं। 'हेरा फेरी' 90 फीसदी शूटिंग के बाद रुक गई थी। 'धड़कन' की 4 रील शूट हुईं और बंद हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कोई प्रोड्यूसर अक्षय की फिल्मों को छूना नहीं चाहता था

सुनील के मुताबिक़, कोई भी प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की फिल्म को हाथ में नहीं लेना चाहता। लेकिन उन्हें उन पर पूरा भरोसा था। उन्होंने अक्षय का साथ नहीं छोड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार-सुनील दर्शन ने इन फिल्मों में किया काम

सुनील दर्शन ने अक्षय संग 'जानवर', 'एक रिश्ता', 'हां मैंने भी प्यार किया है', 'तलाश : द हंट बिगिन्स', 'अंदाज़', 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' और 'मेरे जीवन साथी' जैसी फ़िल्में बनाई हैं।

Image credits: Social Media

कौन हैं B-Town के पढ़े लिखे STARS, देखें TOP एजुकेटेड सेलेब्स की लिस्ट

इस विलेन ने की महाराजा की बीवी से शादी! 74 की उम्र में बना ठरकी बाबूजी

शिल्पा ने छलनी से देखा पति का चेहरा, अनिल कपूर के घर करवाचौथ की महफिल

मांग भर सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली, शिल्पा या रवीना, कौन पड़ा भारी?