फिल्ममेकर सुनील दर्शन अक्षय कुमार के खास दोस्त हैं। एक बातचीत के दौरान दर्शन ने अक्षय के करियर के सबसे बुरे दौर के बारे में बताया है।
सुनील दर्शन के मुताबिक़, तब अक्षय कुमार की कई फ़िल्में लाइन से फ्लॉप हुई थीं। लेकिन उन्होंने अपने चेहरे पर मजबूत होने का भाव दिखाते हुए इस बुरे दौर का सामना किया।
सुनील ने बातचीत में यह भी बताया कि एक प्रोड्यूसर ने अक्षय कुमार के मुंह पर उनकी बेइज्ज़ती कर दी थी और कहा था कि वह अपने आसपास अपनी फिल्म का बैनर देखने के लायक नहीं हैं।
फ्राइडे फिल्म्स से बातचीत में दर्शन ने कहा, "अक्षय मेरे पास आए। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक प्रोड्यूसर से पूछा कि उनकी फिल्म का बैनर क्यों नहीं लगाया गया।"
बकौल दर्शन, "अक्षय ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनसे कहा, 'तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम्हारी फिल्म का बैनर लगाया जाए।' उनका नर्वस फेस देख मैं भी घबरा गया था।"
सुनील ने बताया कि जब अक्षय की लाइन से कई फ़िल्में फ्लॉप हुईं तो उनकी कई फ़िल्में अटल गईं। 'हेरा फेरी' 90 फीसदी शूटिंग के बाद रुक गई थी। 'धड़कन' की 4 रील शूट हुईं और बंद हो गई थी।
सुनील के मुताबिक़, कोई भी प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की फिल्म को हाथ में नहीं लेना चाहता। लेकिन उन्हें उन पर पूरा भरोसा था। उन्होंने अक्षय का साथ नहीं छोड़ा।
सुनील दर्शन ने अक्षय संग 'जानवर', 'एक रिश्ता', 'हां मैंने भी प्यार किया है', 'तलाश : द हंट बिगिन्स', 'अंदाज़', 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' और 'मेरे जीवन साथी' जैसी फ़िल्में बनाई हैं।