Hindi

अक्षय कुमार बन गए भारतीय नागरिक, Independence Day पर दिखाया सर्टिफिकेट

Hindi

अक्षय कुमार ने दिखाए सबूत

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर अक्षय कुमार ने एक बार फिर भारतीय नागरिकता हासिल कर ली है। उन्होंने   इंडियन बनने के सबूत दिखाए हैं ।

Image credits: Akshay Kumar instagram
Hindi

अक्षय कुमार का दिल है हिंदुस्तानी

अक्षय कुमार ने Independence Day की बधाई देते हुए कैप्शन दिया-- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी, Happy Independence Day !

Image credits: akshay kumar twitter
Hindi

अक्षय कुमार के पास थी कनाडा की नागरिकता

अक्षय कुमार ने करियर के शुरूआती दौर में कनाडा में बसने की प्लानिंग की वजह से उस देश की नागरिकता हासिल की थी ।

 

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय कुमार की कनाडा में बसने की थी तैयारी

अक्षय कुमार ने अपने कई इंटरव्यू में ये बात कही है कि उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रहीं थी। उन्हें करियर की चिंता सता रही थी इसलिए कनाडा में बस जाने की प्लानिंग की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार भूल गए थे अपनी नागरिकता

अक्षय कुमार की फिल्में हिट होते चली गईं, वे बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए, इस दौरान वे भूल गए कि उनके पास अब भारतीय नागरिकता नहीं है।

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय कुमार को ट्रोलिंग का करना पड़ा सामना

अक्षय कुमार को अक्सर इस बात के लिए ट्रोल किया जाता रहा है कि उनके पास तो नागरिकता भी भारतीय नहीं है।

Image credits: Twitter
Hindi

सिटीजनशिप मिलने में अक्षय कुमार को लग गए कई साल

अक्षय कुमार के मुताबिक उन्होंने काफी पहले इंडियन सिटीजनशिप के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन टेक्नीकल वजहों से उन्हें नागरिकता मिलने में देरी हो रही थी ।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की Omg 2 हुई हिट

अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ओएमजी 2 के वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये मूवी अब रफ्तार पकड़ चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार को दी फैंस ने मुबारकबाद

अक्षय कुमार के भारतीय नागरिक बनने पर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- मुबारक हो अक्षय सर ।

Image credits: instagram

सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़े BOX OFFICE के ये 8 धांसू रिकॉर्ड

इन 8 एक्टर्स ने रियल हीरो को पर्दे पर उतारा, दुश्मनों के छुड़ाए छक्के

'OMG 2' की बंपर सक्सेस से गदगद हुए अक्षय कुमार ने किया ये काम

साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'ग़दर 2', टॉप 5 में ये मूवीज शामिल