अनुराग कश्यप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी 11 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं। इसका खुलासा उन्होंने फिल्ममेकर में किया था।
रोहित वर्मा ने खुलासा किया था कि जब वो 8 साल के थे, तब उनके अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। इस घटना के बाद वो काफी डर गए थे।
आमिर अली ने खुलासा किया था कि जब वो 14 साल के थे, तब उन्हें ट्रेन में किसी ने गलत हरकत करने की कोशिश की थी। इससे वो सहम गए थे।
विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी कॉलोनी के एक अंकल ने उनके साथ घटिया हरकत की थी।
अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए कहा था कि 6 साल की उम्र में उनके साथ लिफ्ट ऑपरेटर ने घटिया हरकत की थी।
एजाज खान ने बिग बॉस में बताया था कि जब वो छोटे थे तब उनके साथ एक शख्स ने घटिया हरकत की थी, जिसे वो आज तक भुला नहीं पाए।
नेहा शर्मा की ये 7 हॉलिडे PHOTO देख क्या-क्या कह रहे लोग?
25 साल में कितना बदल गईं पूर्व मिस यूनिवर्स, लारा का Then And Now लुक
Akshay Kumar की वो 8 हीरोइन, जब-जब किया साथ काम, डिजास्टर रही फिल्में
घरेलू झगड़ों ने बिगाड़े रिश्ते! इन 6 Celebs ने अपनों से तोड़ लिए नाते