घरेलू झगड़ों ने बिगाड़े रिश्ते! इन 6 Celebs ने अपनों से तोड़ लिए नाते
Hindi

घरेलू झगड़ों ने बिगाड़े रिश्ते! इन 6 Celebs ने अपनों से तोड़ लिए नाते

​सनी देओल​
Hindi

​सनी देओल​

जाट एक्टर सनी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनका पिता धर्मेंद्र से हेमा मालिनी से शादी करने के बाद रिश्ता खराब हो गया था।

Image credits: Social Media
कंगना रनौत
Hindi

कंगना रनौत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कंगना रनौत के पिता ने उनको थप्पड़ मारने की कोशिश की थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसके बदले पिता को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। इस वजह वो खूब चर्चा में रही थीं।

Image credits: Social Media
प्रतीक बब्बर
Hindi

प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने शादी के बाद खुलासा किया था कि उनका उनके पिता से रिश्ता ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने शादी के दौरान अपने पिता का सरनेम भी हटा दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान

आमिर खान की उनके भाई फैजल खान से लड़ाई हो गई थी। फैजल ने खुलासा किया था कि आमिर ने उनकी संपत्ति हड़प ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

​अमीषा पटेल ​

अमीषा पटेल ने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपए की चोरी करने का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

​सोनू कक्कड़ ​

​सोनू कक्कड़ ​ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ते तोड़ लिए हैं। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है।

Image credits: Social Media

1 लकी टाइटल, 76 साल, 5 फिल्में बनी, 6 हीरो को बनाया सुपरस्टार

2025 में ओपनिंग वीकेंड पर इन फिल्मों ने की खूब कमाई, जानें NO.1 पर कौन

वर्ल्ड कप होस्ट कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल! जानिए ऐसा क्या हुआ था?

सलमान को 10 धमकी,घर पर फायरिंग, फॉर्म हाउस में एंट्री, देखें टाइम लाइन