1 लकी टाइटल, 76 साल, 5 फिल्में बनी, 6 हीरो को बनाया सुपरस्टार
Bollywood Apr 14 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
फिल्म के लिए सबसे अहम होता है टाइटल
बॉलीवुड में कुछ टाइटल एवरग्रीन हैं, कुछ तो फिल्म मेकर के लिए बेहद लकी साबित हुए हैं। हर दशक में ये टाइटल दर्शकों को थिएटर में खींचने में कामयाब रहा है।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज़ बना सुपर टाइटल
यहां हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं, वो अंदाज़ है। इस पर बीते 76 सालों में 5 फिल्में बनी हैं। इसमें हर दौर के लीड एक्टर्स ने काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज (1949)
राज कपूर, दिलीप कुमार और नरगिस स्टारर इस मूवी की कॉस्ट 40 लाख रुपए थी। फिल्म सुपरहिट हुई, इसने 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज (1971)
सलीम-जावेद की कहानी को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इसमें शम्मी कपूर, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना ने लीड रोल निभाए थे। इस मूवी ने उस समय 4 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज (1994)
डेविड धवन ने अनिल कपूर, जूही चावला, करिश्मा कपूर को लेकर अंदाज़ नाम से फिल्म बनाई थी। 3 करोड़ में बनी मूवी ने 9.89 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज (2003)
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा का ट्राएंगल वाली लव स्टोरी को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। 9.25 करोड़ में बनी मूवी ने 28.81 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
अंदाज ( भोजपुरी मूवी 2024 )
खेसारी लाल यादव और अर्शी खान को लेकर भोजपुरी में अक्षय, लारा, प्रियंका चोपड़ा की अंदाज का रिमेक बनाया गया था। ये मूवी भी सुपरहिट हुई थी।