Hindi

1 लकी टाइटल, 76 साल, 5 फिल्में बनी, 6 हीरो को बनाया सुपरस्टार

Hindi

फिल्म के लिए सबसे अहम होता है टाइटल

बॉलीवुड में कुछ टाइटल एवरग्रीन हैं, कुछ तो फिल्म मेकर के लिए बेहद लकी साबित हुए हैं। हर दशक में ये टाइटल दर्शकों को थिएटर में खींचने में कामयाब रहा है।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज़ बना सुपर टाइटल

यहां हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं, वो अंदाज़ है। इस पर बीते 76 सालों में 5 फिल्में बनी हैं। इसमें हर दौर के लीड एक्टर्स ने काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज (1949)

राज कपूर, दिलीप कुमार और नरगिस स्टारर इस मूवी की कॉस्ट 40 लाख रुपए थी। फिल्म सुपरहिट हुई, इसने 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज (1971)

सलीम-जावेद की कहानी को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इसमें शम्मी कपूर, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना ने लीड रोल निभाए थे। इस मूवी ने उस समय 4 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज (1994)

डेविड धवन ने अनिल कपूर, जूही चावला, करिश्मा कपूर को लेकर अंदाज़ नाम से फिल्म बनाई थी। 3 करोड़ में बनी मूवी ने 9.89 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज (2003)

अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा का ट्राएंगल वाली लव स्टोरी को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। 9.25 करोड़ में बनी मूवी ने 28.81 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

अंदाज ( भोजपुरी मूवी 2024 )

खेसारी लाल यादव और अर्शी खान को लेकर भोजपुरी में अक्षय, लारा, प्रियंका चोपड़ा की अंदाज का रिमेक बनाया गया था। ये मूवी भी सुपरहिट हुई थी।

Image credits: social media

2025 में ओपनिंग वीकेंड पर इन फिल्मों ने की खूब कमाई, जानें NO.1 पर कौन

वर्ल्ड कप होस्ट कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल! जानिए ऐसा क्या हुआ था?

सलमान को 10 धमकी,घर पर फायरिंग, फॉर्म हाउस में एंट्री, देखें टाइम लाइन

Ranbir Kapoor से पहले इन 5 Celebs ने चुराया था Alia Bhatt का दिल