Hindi

नेहा शर्मा की ये 7 हॉलिडे PHOTO देख क्या-क्या कह रहे लोग?

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों मालदीव में वैकेशन मना रही हैं। उन्होंने अपने हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं...

Hindi

वैकेशन पर एक्ट्रेस नेहा शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों मालदीव में वैकेशन मना रही हैं और बीच पर एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर नेहा शर्मा ने शेयर की तस्वीरें

नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे व्हाइट और ब्लू स्विम सूट में नज़र आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बीच रिजॉर्ट की हैं नेहा शर्मा की ये तस्वीरें

नेहा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "बागलियोनी मालदीव - जहां वक्त रुक गया और हर पल गर्मजोशी से अपनाता सा लगा। क्या सपना है।" बता दें कि बागलियोनी मालदीव का एक बीच रिजॉर्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा शर्मा की तस्वीरों पर आ रहे ऐसे कमेंट

नेहा शर्मा की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, बाप रे बाप।" एक कमेंट है, "शर्माजी पानी में आग लग जानी है।" एक यूजर ने लिखा, "क्लीवेज क्वीन।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं नेहा शर्मा?

37 साल की नेहा शर्मा बॉलीवुड हीरोइन हैं, जो 18 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने 'क्रुक', 'तेरी मेरी कहानी', 'तुम बिन 2', ‘मुबारकां’, 'तान्हाजी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा शर्मा की अपकमिंग फ़िल्में

नेहा शर्मा की अपकमिंग फिल्मों में 'संजोग' और 'दे दे प्यार दे 2' शामिल हैं। इनमें 'संजोग' पंजाबी मूवी है और 'दे दे प्यार दे 2' बॉलीवुड फिल्म है।

Image credits: Instagram

25 साल में कितना बदल गईं पूर्व मिस यूनिवर्स, लारा का Then And Now लुक

Akshay Kumar की वो 8 हीरोइन, जब-जब किया साथ काम, डिजास्टर रही फिल्में

घरेलू झगड़ों ने बिगाड़े रिश्ते! इन 6 Celebs ने अपनों से तोड़ लिए नाते

1 लकी टाइटल, 76 साल, 5 फिल्में बनी, 6 हीरो को बनाया सुपरस्टार