Hindi

Akshay की पत्नी के बेहद करीब थे Bobby Deol ! याद आए Barsaat के वो दिन

Hindi

बॉबी-ट्विंकल ने एक साथ किया डेब्यू

बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

29 साल पहले की यादें की ताज़ा

ट्विंकल को लगभग 29 साल पुरानी यादें ताजा़ हो गईं । उन्होंने बॉबी के साथ अपनी हालिया मुलाकात की एक नई तस्वीर शेयर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल खन्ना ने अपनी डेब्यू मूवी से 3 तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं।

Image credits: @Twinkle Khanna instagram
Hindi

एनिमल की सक्सेस ने ट्विंकल को किया एक्साइटेड

ट्विंकल ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, साल 2023 की ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल में बॉबी देओल को देखकर बेहद एक्साइटेड हूं ।

Image credits: @Twinkle Khanna instagram
Hindi

बॉबी के लिए बहुत खुश हैं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना को अपनी डेब्यू मूवी के को-एक्टर बॉबी देओल को एक बार फिर से आगे बढ़ता देख बेहद खुशी हुई ।

Image credits: Instagram
Hindi

बरसात मूवी की यादें की ताज़ा

ट्विंकल ने पोस्ट में लिखा, "कल और आज कल... बॉबी के परफॉरमेंस देखकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं । पुरानी यादों की स्वीटनेस होती है। अब उनकी परफॉरमेंस देखकर बहुत शानदार महसूस होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस से

ट्विंकल खन्ना ने अपनी पोस्ट के जरिए फैंस से उनकी यादें भी ताज़ा करने के लिए कहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर रिप्लाई करने की अपील फॉलोअर्स से की है। 

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था ।

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विंकल खन्ना अब प्रोड्यूसर,ब्लॉग और आर्टिकल राइटर बन गई हैं।

Image credits: Instagram

400+ फिल्में, कौन है बॉलीवुड का ये विलेन ! Steven Spielberg भी थे फिदा

यह STARS हैं जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स, लिस्ट में शत्रुघ्न भी शामिल

कंगना रनौत कौन हैं? थप्पड़ कांड पर दिग्गज एक्टर का शॉकिंग रिएक्शन

खुद को FIT रखने के लिए यह 7 एक्टर करते हैं योगा, तीसरा नाम करेगा हैरान