Hindi

साउथ की इन 8 फिल्मों के रीमेक में किया अक्षय कुमार ने काम, कितनी HIT?

Hindi

अक्षय कुमार की हिंदी रीमेक फिल्में

अक्षय कुमार ने साउथ की करीब 8 फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया। 9वीं फिल्म सरफिरा है जो उथ फिल्म सोरई पट्टू की रीमेक है।

Image credits: instagram
Hindi

1. बच्चन पांडे

2022 में आई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे तमिल फिल्म जिगरथंडा का रीमेक है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी थी। इसने 73.11 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

2. कठपुतली

अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक थी। 2022 में ओटीटी पर आई ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

3.लक्ष्मी

2020 में आई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी साउथ मूवी कंचना का रीमेक थी। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और इसे खास पसंद नहीं किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

4.हॉलिडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी

अक्षय कुमार की 2018 में आई फिल्म हॉलिडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी सुपर-डुपर हिट रही थी। यह फिल्म तमिल मूवी थुप्पक्की का हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने 170 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

5. गब्बर इज बैक

अक्षय कुमार की 2015 में आई फिल्म गब्बर इज बैक हिट रही थी। ये साउथ फिल्म रमन्ना का हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

6. बॉस

2013 में आई अक्षय कुमार की फिल्म बॉस खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसने अच्छा बिजनेस किया। फिल्म ने करीब 85 करोड़ कमाए। ये साउथ फिल्म पोक्किरी राजा का रीमेक थी।

Image credits: instagram
Hindi

7. राउडी राठौर

अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर, जो 2012 में आई ने खूब गदर किया। यह तेलुगु फिल्म विक्रमार्कुदु की हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

8. भूल भुलैया

अक्षय कुमार की 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया ब्लॉकबस्टर रही। ये मूवी साउथ फिल्म मानचित्रथाजु का हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने 83 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

9. हेरा फेरी

अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का हिंदी रीमेक थी,जो 2000 में आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.5 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram

कौन है वो हसीना जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर जिंदगीभर तरसी प्यार को

Valentine Dayपर इन 6 एक्ट्रेस को मिले गिफ्ट! तीसरी को मिला सबसे मंहगा

BO पर सबका गणित बिगाड़ेंगे अक्षय कुमार, जानें कब-कब रिलीज होगी 9 मूवी

कचरे के ढेर में मिली इस बच्ची को सुपरस्टार ने लिया गोद, बन गई एक्ट्रेस