Bollywood

कौन है वो हसीना जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर जिंदगीभर तरसी प्यार को

Image credits: instagram

वेलेंटाइन डे पर पैदा हुई थी मधुबाला

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को हुआ था।

Image credits: instagram

मधुबाला के थे 11 भाई-बहन

मधुबाला का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके 11 भाई-बहन थे। परिवार बड़ा होने की वजह से मधुबाला ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

Image credits: instagram

मधुबाला की पहली फिल्म

मधुबाला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली फिल्म बसंत थी, जो 1942 में आई थी। बाल कलाकार के तौर पर उन्हें बेबी मुमताज के नाम से जाना जाता था।

Image credits: instagram

मधुबाला की लीड रोल वाली फिल्म

बाल कलाकार का किरदार निभाने के बाद मधुबाला ने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म नील कमल से डेब्यू किया था। फिल्म महल मधुबाला के करियर में बदलाव लेकर आई।

Image credits: instagram

दिलीप कुमार से हुआ प्यार

1951 में आई फिल्म तराना में मधुबाला और दिलीप कुमार ने साथ काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

Image credits: instagram

ऐसे टूटा दिलीप कुमार संग रिश्ता

मधुबाला-दिलीप कुमार का रिश्ता फिल्म नया दौर की वजह से टूटा था। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए उन्हें बाहर जाने से मना कर दिया। मेकर्स ने मधुबाला से पैसे लौटाने को कहा।

Image credits: instagram

मधुबाला के खिलाफ दिलीप कुमार ने दी गवाही

नया दौर में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला को लिया गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही दी। इस गवाही के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

Image credits: instagram

किशोर कुमार ने किया था मधुबाला को प्रपोज

दिल टूटने के बाद मधुबाला की जिंदगी बिखर गई। फिर वह बीमार रहने लगी। उस दौरान किशोर कुमार ने उनको प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली।

Image credits: instagram

मधुबाला को नहीं मिला पति का प्यार

कहा जाता है कि जब पता चला कि मधुबाला ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाएगी तो किशोर कुमार ने एक बंगले मधुबाला को नर्स के सहारे छोड़ दिया। उनका आखिरी वक्त काफी दर्दनाक गुजरा था।

Image credits: instagram