बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को हुआ था।
मधुबाला का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके 11 भाई-बहन थे। परिवार बड़ा होने की वजह से मधुबाला ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।
मधुबाला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली फिल्म बसंत थी, जो 1942 में आई थी। बाल कलाकार के तौर पर उन्हें बेबी मुमताज के नाम से जाना जाता था।
बाल कलाकार का किरदार निभाने के बाद मधुबाला ने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म नील कमल से डेब्यू किया था। फिल्म महल मधुबाला के करियर में बदलाव लेकर आई।
1951 में आई फिल्म तराना में मधुबाला और दिलीप कुमार ने साथ काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
मधुबाला-दिलीप कुमार का रिश्ता फिल्म नया दौर की वजह से टूटा था। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए उन्हें बाहर जाने से मना कर दिया। मेकर्स ने मधुबाला से पैसे लौटाने को कहा।
नया दौर में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला को लिया गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही दी। इस गवाही के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
दिल टूटने के बाद मधुबाला की जिंदगी बिखर गई। फिर वह बीमार रहने लगी। उस दौरान किशोर कुमार ने उनको प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली।
कहा जाता है कि जब पता चला कि मधुबाला ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाएगी तो किशोर कुमार ने एक बंगले मधुबाला को नर्स के सहारे छोड़ दिया। उनका आखिरी वक्त काफी दर्दनाक गुजरा था।