Hindi

अब कहां 90s की सुपरहिट सिंगर? एक गलती और करियर खत्म!

Hindi

पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय 18 मार्च 2025 को 60 वां बर्थडे मनाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

अलीशा का जन्म 18 मार्च, 1965 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

1985 में एल्बम जादू से अलीशा ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: social media
Hindi

1995 में अलीशा के मेड इन इंडिया गाने ने उन्हें स्टार सिंगर बना दिया था

Image credits: social media
Hindi

अलीशा चिनॉय ने काटे नहीं कटते, कजरारे जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिस्ट में बेबो मैं बेबो,नो एंट्री, टच मी टच मी, तिनका भी शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

अलीशा ने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया,27 लाख का हर्जाना मांगा था

Image credits: social media
Hindi

इसके बाद अनु मलिक ने अलीशा पर मानहानि का दावा ठोक दिया था।

Image credits: social media
Hindi

विवादों के बाद अलीशा का ग्राफ गिरता चला गया, वे इससे उबर नहीं पाई ।

Image credits: social media
Hindi

अलीशा सिंगिंग से दूर इंस्टा पर पोस्ट के जरिए लोगों से जुड़ी रहती है।

Image credits: social media

बैंक ने सील कर दी थी संपत्ति! अब इतने करोड़ के मालिक हैं Rajpal Yadav

बिना मेकअप 70+ बॉलीवुड की 8 हीरोइन दिखती ऐसी, क्या पहचान पाए चौथी वाली

Chhaava V/S The Diplomat: विक्की का जलवा, जॉन को दूसरे दिन दी पटकनी

Alia Bhatt का फिटनेस मंत्र: 32 की उम्र में भी कैसे रहती हैं इतनी फिट?