जॉन अब्राहम की पॉलिटिकल थ्रिलर को बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज परफॉरमेंस कर रही है, हालांकि रिलीज के दूसरे दिन इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
द डिप्लोमैट को रिलीज़ के बाद 4 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। लो बजट मूवी के लिए शुक्रवार का ये कलेक्शन बेहतर माना जा रहा था।
जॉन अब्राहम की मूवी ने शनिवार को एकदम शुरुआती अनुमान के मुताबिक 4.35 करोड़ की कमाई की है।
द डिप्लोमैट का दो दिन में कुल कलेक्शन 8.35 करोड़ रुपए हो गया है।
विक्की कौशल-स्टारर छावा ने रिलीज़ के 30वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Sacnilk.com के अनुसार, छावा ने अपने 5वें शनिवार को ₹6.92 करोड़ कमाए है।
छावा का कुल कलेक्शन अब ₹553.67 करोड़ हो गया है।