अक्षय-जॉन की जोड़ी मचाएगी धमाल? 'The Diplomat एक्टर की फुल तैयारी
Hindi

अक्षय-जॉन की जोड़ी मचाएगी धमाल? 'The Diplomat एक्टर की फुल तैयारी

जॉन और अक्षय फिर आएंगे साथ
Hindi

जॉन और अक्षय फिर आएंगे साथ

 जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर कॉमेडी मूवी करने की ख्वाहिश जताई  हैं। दोनों "गरम मसाला", "देसी बॉयज़", “हाउसफुल 2” में काम कर चुके हैं।

Image credits: @John Abraham
अब लोगों को हंसाना चाहते हैं जॉन
Hindi

अब लोगों को हंसाना चाहते हैं जॉन

जॉन अब्राहम ने पीटीआई से कहा कि "मैं कुछ फनी करने की कोशिश कर रहा हां। आपको लोगों को हंसाना और उन्हें एंटरटेन करना चाहिए, न कि बिना किसी मतलब के बस कुछ हासिल करना चाहिए।

Image credits: @John Abraham
अक्षय और जॉन ने दी सुपरहिट मूवी
Hindi

अक्षय और जॉन ने दी सुपरहिट मूवी

अब देखिए, 'गरम मसाला' बहुत खास थी, और ऐसी फ़िल्में बहुत डिफरेंट होती हैं। इसलिए, मैं स्क्रिप्ट की तलाश में हूं, मैं कुछ मज़ेदार करने की कोशिश कर रहा हूं।

Image credits: @John Abraham
Hindi

न्यूू प्रोजेक्ट के लिएअक्षय भी तैयार

जॉन ने कहा कि वह possible reunion के बारे में अक्षय के साथ "बातचीत" कर रहे हैं। द डिप्लोमैट एक्टर ने कहा कि  हम बात कर रहे हैं। अगर कुछ होता है तो ये आश्चर्य की बात होगी।

Image credits: @John Abraham
Hindi

अक्षय के साथ काम करने की जताई इच्छा

अक्षय के साथ मैं फिर से काम करने का बहाना तलाश रहे हैं क्योंकि अक्षय और मैं एक-दूसरे की एनर्जी से इंस्पायरड हैं। इसलिए, मैं जल्द ही उनके साथ फिर से काम करने का बहाना तलाश रहा हूं।

Image credits: @John Abraham
Hindi

जॉन के फेवरेट डायरेक्टर बने शिवम नायर

जॉन अब्राहम ने अपनी इच्छा जताई कि वे चाहते हैं कि ‘द डिप्लोमैट’ के डायरेक्टर शिवम नायर द्वारा निर्देशित कॉमेडी मूवी में काम करना चाहते हैं, उनके पास जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है।

Image credits: @John Abraham
Hindi

‘द डिप्लोमैट’ डायरेक्टर के साथ जॉन की बेहचरीन बॉडिंग

जॉन अब्राहम ने कहा, “मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है। शिवम नायर वाकई बहुत मज़ाकिया इंसान है। वे इसमें महारत रखते हैं। 

Image credits: @John Abraham
Hindi

जॉन ने द डिप्लोमेट डायरेक्टर से जताई इच्छा

‘शिवम, चलो कॉमेडी बनाते हैं’, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर ऐसा है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इसलिए, मैं उनकी द्वारा लिखी गई किसी फिल्म का इंतज़ार कर रहा हूं।”

Image credits: @John Abraham

'मेरा अफेयर माधुरी दीक्षित- जूही चावला संग रहा'

13000 CR की NW, सलमान जैसी बनाई बॉडी! क्या बनेंगे प्रोड्यूसर से एक्टर?

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा साथ खेली जमकर Holi ? तस्वीरें वायरल

50+ हैं Aamir Khan की 8 हीरोइन, खूबसूरती में 1% भी नहीं आया कोई फर्क