Alia Bhatt का फिटनेस मंत्र: 32 की उम्र में भी कैसे रहती हैं इतनी फिट?
Hindi

Alia Bhatt का फिटनेस मंत्र: 32 की उम्र में भी कैसे रहती हैं इतनी फिट?

32 वां बर्थडे मना रहीं आलिया भट्ट
Hindi

32 वां बर्थडे मना रहीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट 15 मार्च को 32 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा अब ढाई साल की हो गई हैं। वहीं एक्ट्रेस की फिटनेस अभी भी 20 साल की लड़की की तरह नजर आती हैं।

Image credits: instagram
ननद के चैट शो  में किया खुलासा
Hindi

ननद के चैट शो में किया खुलासा

आलिया ने करीना कपूर खान के चैट शो के एक एपिसोड में राहा के जन्म के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए खुद को कैसे तैयार किया था, इसका खुलासा किया है।

Image credits: instagram
प्रेगनेंसी के बाद आसान नहीं फिटनेस
Hindi

प्रेगनेंसी के बाद आसान नहीं फिटनेस

आलिया ने खुलासा किया, “बेशक ये आसान नहीं था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को फिट रखने के लिए मानसिक रूप से खुद को तैयार कर रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

राहा को करा रहीं थीं फीडिंग

आलिया ने बताया कि वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान ब्रेस्ट फ्रीडिंग करा रहीं थी। इसलिए अपने आहार के लिए स्ट्रिक्ट रूल्स फॉलो कर रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेस्ट फीडिग करा के तारीफें बटोरी

आलिया ने बताया कि वे केवल 12 हफ्ते के बाद ही एक्सरसाइज करना शुरू कर सकती थी। दरअसल ब्रेस्ट फ्रीडिंग आपकी बॉडी को की कैलोरी को जलाती है।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया नहीं किया शुुुुुगर का सेवन

आलिया ने आगे बताया कि इससे पहले प्रेगनेंसी के दौरान मेरे पास ये ऑप्शन ऐसे नहीं थे कि मैं हर दिन शुगर खाऊं या फिर इस तरह की चीज़ें खा सकती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आलिया के मुताबिक -

 वे जितना खाती हूं, उससे थोड़ा ज़्यादा डाइट लेती थी, उन्हें लगता था कि ‘कोई भी खाना मेरे लिए Sufficient नहीं है’। बावजूद इसके मैंने अपनी हेल्थ मेंटेन करने के लिए कोशिशे जारी रखी।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया ने आगे बताया -

जब वे राहा के साथ प्रेगनेंट थीं, तब भी उन्होंने स्ट्रेंथ-ट्रेनिंग जारी रखी। 

Image credits: instagram
Hindi

आलिया को योग करने की दी गई सलाह

डॉक्टर ने उन्हें बताया कि 3 महीने के बाद योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना ठीक है। लेकिन आलिया को दौड़ने से बचने के लिए कहा गया था।

Image credits: instagram
Hindi

आलिया के लुक पर फैंस हुए फिदा

आलिया 15 मार्च को 32 साल की हो गई हैं, राहा की मम्मी अपने फॉलोअर्स को फिटनेस गोल जेती रहती हैं। उन्होंने योग और एक्सरसाइज के साथ खुद को एकदम फिट एंड फाइन रखा है।

Image credits: instagram

Rajpal Yadav के 10 Funny डायलॉग्स, पढ़कर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट!

अक्षय-जॉन की जोड़ी मचाएगी धमाल? 'The Diplomat एक्टर की फुल तैयारी

'मेरा अफेयर माधुरी दीक्षित- जूही चावला संग रहा'

13000 CR की NW, सलमान जैसी बनाई बॉडी! क्या बनेंगे प्रोड्यूसर से एक्टर?