Hindi

अपने हाथ से गला काटूंगा उसका, Animal के 10 धांसू डायलॉग

Hindi

Animal का ट्रेलर हुआ लॉन्च

एनिमल का एक्शन से भरपूर ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है । दिल्ली में रणबीर कपूर, बॉबी देओल रश्मिका मंदाना की मौजूंदगी में ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनिल कपूर से बेहद मोहबबत करते हैं रणबीर कपूर

ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर अपने 'पापा' अनिल कपूर से बात कर रहे हैं। दोनों को देखकर लग रहा है कि उनके बीच का रिश्ते काफी सेंसटिव नज़र आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अनिल कपूर पर भारी पड़े रणबीर कपूर

पहले सीन में रणबीर कपूर अनिल कपूर से कहते हैं- कुछ करना आपको, बस पापा करना है...और मैं आपकी एक्टिंग करुंगा .…शिद्दत से करना पापा, मेरा एक ही मौका है।

Image credits: instagram
Hindi

खौफ पैदा करता है ये डायलॉग

दूसरे सीन में रणबीर कपूर सिगरेट का कश लगाते हुए मोबाइल चला रहे है। अनिल कपूर कहते - पापा, पापा- रिप्लाई में रणबीर चीखते हुए कहता है- सुनाई देता है बहरा नहीं हू मैं..

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर कपूर का अनिल कपूर के साथ सीन

पापा को छोटे हेटरकट पसंद है ना, अनिल कपूर- तुम लांग हेटकट में भी हैंडसम लगते हो, रणबीर कपूर- मैं अब इन्हें और बढ़ाउंगा पापा।

Image credits: instagram
Hindi

स्कूल टाइम में पापा के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर के स्कूली लाइफ का डायलॉग भी बेहद पसंद किया है है। इसमें वे कह रहे हैं, टाइम बताएगा, मेरे पापा के लिए मेरा प्यार फेल है, पास है, या दुनिया में सबसे फर्स्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

अनिल कपूर की शानदार डायलॉग डिलीवरी

रणबीर कपूर के लिए अनिल कपूर पत्नी से कहते है- मैंने बोल था ना ज्योति, क्रिमिनल है हमारा बेटा । 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेलर ने बढ़ाया फिल्म के लिए एक्साइटमेंट

जिसने भी पापा पर गोली चलाई, बलवीर सिंह पर गोली चलाई, मैं वादा करता हूं, अपने हाथ से गला काटूंगा उसका । 

Image credits: Social Media
Hindi

हर बार परमिशन नहीं लूंगा पापा- रणबीर कपूर

अनिल कपूर- ये सब प्लान करने से पहले मुझसे पूछा तो होता, रणबीर- अब से 100 चीजें करूंगा पापा, हर बार आपकी परमिशन नहीं ले सकता । 

Image credits: YouTube
Hindi

बॉबी देओल ने डायलॉग नहीं एक्सप्रेशन से दिखाया खौफ

फिल्म में बॉबी देओल के खतरनाक अवतार ने फैंस का ध्यान खींचा। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं। उनका डायलॉग तो नहीं है, लेकिन एक्सप्रेशन बेहद इफेक्टिव हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

यूजर्स ने की एनमिल के ट्रेलर की जमकर तारीफ

एनिमल के डायलॉग ने फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। एक यूजर ने लिखा- "आरके के बीस्ट मोड को निकालने के लिए संदीप वांगा को सलाम, ज़बरदस्त फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार है।

Image credits: instagram

90 करोड़ की नेटवर्थ, यंग जनरेशन में ये हैं सबसे रईस एक्ट्रेस

100 करोड़ का घर, 13 लाख का पर्स स्विट्जरलैंड में भी इस हीरोइन का बंगला

इशारों-इशारों में इस हसीना ने कन्फर्म किया कार्तिक आर्यन संग रिश्ता

अनुष्का से रणवीर तक, जानिए किन सेलेब्स ने किया स्टार्टअप में इन्वेस्ट