हद है..बॉलीवुड का सुपरस्टार पर 55 साल के करियर में दी बस एक 500Cr मूवी
Bollywood Jul 02 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी
अमिताभ बच्चन की हालिया फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में गदर कर रही है। फिल्म का कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका क्रेज कितना ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन की कल्कि का कलेक्शन
अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर
अमिताभ बच्चन को महानायक का टैग मिला है। उनका फिल्मी करियर जबरदस्त रहा। उन्होंने जितनी हिट फिल्में दी शायद ही किसी हीरो ने दी हो।
Image credits: instagram
Hindi
55 साल से बिग बी फिल्म इंडस्ट्री
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बी पिछले 55 साल से फिल्म इंडस्ट्री में डटे हुए हैं और 81 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्टिव है। वे लगातार फिल्में कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी ने किया 200+ फिल्मों में काम
अमिताभ बच्चन ने अभी तक के अपने करियर में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी के करियर की इकलौती 500 करोड़ी
वैसे, तो बिग बी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन 55 साल के करियर में उनकी सिर्फ 1 फिल्म 500 करोड़ी हो पाई। ये फिल्म है कल्कि 2898 एडी।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी की 2 फिल्में 300 करोड़ पार
कल्कि 2898 एडी के अलावा बिग बी की 2 ऐसी फिल्में हैं, जो 300 करोड़ पार हुई। एक ब्रह्मास्त्र जिसने 410 करोड़ कमाए, दूसरी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जिसने 335 करोड़ कमाए।
Image credits: instagram
Hindi
बिग बी की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्में द उमेश क्रॉनिकल, सेक्शन 84, तेरा यार हूं, आंखे 2 हैं।