Holi पर उस एक परफॉरमेंस ने बदल दी थी फ्लॉप Amitabh Bachchan की किस्मत
Hindi

Holi पर उस एक परफॉरमेंस ने बदल दी थी फ्लॉप Amitabh Bachchan की किस्मत

राज कपूर की पार्टी में पहुंचे अमिताभ बच्चन
Hindi

राज कपूर की पार्टी में पहुंचे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड में सबसे फेमस ग्रेट शोमैन राज कपूर की होली पार्टी हुआ करती थी। इसमें स्टार्स को अपना टेलेंट दिखाने का मौका भी मिल जाता था।

Image credits: social media
10 फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन को लगा झटका
Hindi

10 फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन को लगा झटका

एक बार इस पार्टी में अमिताभ बच्चन भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। होली की हुड़दंग के बावजूद बिगबी बिल्कुल उदास एक कोने में खड़े थे।

Image credits: instagram
राज कपूर ने अमिताभ बच्चन को किया एनकरेज
Hindi

राज कपूर ने अमिताभ बच्चन को किया एनकरेज

राजकपूर अमिताभ बच्चन की इन हालातों को भांप गए थे। उन्होंने बिग बी का मूड बदलने के लिए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाने के लिए कहा था।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन ने मानीं राज कपूर की रिक्वेस्ट

राज कपूर की रिक्वेस्ट को अमिताभ बच्चन मना नहीं कर पाए, इसके बाद उन्होंने हरिवंश राय बच्चन का लिखा गाना रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना सुनाया था।

Image credits: instagram
Hindi

यश चोपड़ा ने जताया अमिताभ पर भरोसा

होली पार्टी में इस गाने को यश चोपड़ा ने इसी पार्टी में सुना, सिलसिला में इसका इस्तेमाल किया, वहीं अमिताभ बच्चन को लीड रोल ऑफर किया था।

Image credits: Getty
Hindi

सिलसिला ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन को स्टारडम दिला दिया था।

Image credits: social media
Hindi

सिलसिला का रंग बरसे गाना हुआ सुपरहिट

रंग बरसे को शिव कुमार शर्मा, हरि प्रसाद चौरसिया ने म्यूजिक दिया था । इसकी धुन मीराबाई के राजस्थानी-हरियाणवी लोकगीत से ली गई थी  । 

Image credits: social media

वीकेंड पर बढ़ी स्वातंत्र्य वीर 'सावरकर की कमाई', तीसरे दिन कमाए इतने

कौन है वो हीरोइन जिसने प्यार की खातिर सहा टॉर्चर फिर अचानक हुई गायब

इस वजह से HOLI नहीं खेलते B-Town के यह 7 सितारे, आखिरी नाम करेगा हैरान

Holi पर रिलीज 10 फिल्मों को कमाई करने छूटे पसीने, 1 ही कमा पाई 50Cr+