Hindi

कौन था Ashwatthama ? जिसकी वजह से Amitabh Bachchan आए ट्रेंड में

Hindi

अश्वस्थामा बने अमिताभ बच्चन

Kalki 2898 AD का प्रोमो रिलीज़ होते ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 600 करोड़ में बनने वाली इस फिल्म में बिग बी ने पौराणिक चरित्र अमर अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

कल्कि में अमिताभ का दमदार रोल

Kalki 2898 AD का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इसमें अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर की झलक दिखाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने Kalki 2898 AD में अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है ।

Kalki 2898 AD की कहानी वेद व्यास द्वारा लिखे गए महाकाव्य महाभारत पर बेस्ड है।

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ बच्चन आए ट्रेंड में

अमिताभ बच्चन का डिजिटली डी-एज्ड लुक सामने आने के बाद बिग बी इंटरनेट पर छाए हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ के माथे पर दिखी चमकती मणि

Kalki 2898 AD के टीज़र में युवा अमिताभ को अश्वत्थामा के रूप में दिखाया गया है, जो घायल उसके माथे पर एक मणि लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है अश्वस्थामा

 टीज़र में एक बच्चा उनसे पूछता है, “क्या तुम भगवान हो, क्या तुम मर नहीं सकते?” तुम भगवान हो?  आप मर क्यों नहीं सकते? आप कौन हैं?)''

Image credits: social media
Hindi

अश्वस्थामा कर रहा कृष्णकाल से कल्कि की प्रतीक्षा

इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब आता है, 'द्वापर युग से दशाअवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं मैं, द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा ।

Image credits: social media
Hindi

द्रोणाचार्य का पुत्र है अश्वस्थामा

अश्वत्थामा पांडवों और कौरवों के पूज्य गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र हैं। दैवीय गुणों से संपन्न अश्वत्थामा ने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान कौरवों की ओर से युद्ध किया था।

Image Credits: Social Media