Kalki 2898 AD का प्रोमो रिलीज़ होते ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 600 करोड़ में बनने वाली इस फिल्म में बिग बी ने पौराणिक चरित्र अमर अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।
Kalki 2898 AD का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इसमें अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर की झलक दिखाई गई है।
Kalki 2898 AD की कहानी वेद व्यास द्वारा लिखे गए महाकाव्य महाभारत पर बेस्ड है।
अमिताभ बच्चन का डिजिटली डी-एज्ड लुक सामने आने के बाद बिग बी इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
Kalki 2898 AD के टीज़र में युवा अमिताभ को अश्वत्थामा के रूप में दिखाया गया है, जो घायल उसके माथे पर एक मणि लगी हुई है।
टीज़र में एक बच्चा उनसे पूछता है, “क्या तुम भगवान हो, क्या तुम मर नहीं सकते?” तुम भगवान हो? आप मर क्यों नहीं सकते? आप कौन हैं?)''
इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब आता है, 'द्वापर युग से दशाअवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं मैं, द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा ।
अश्वत्थामा पांडवों और कौरवों के पूज्य गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र हैं। दैवीय गुणों से संपन्न अश्वत्थामा ने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान कौरवों की ओर से युद्ध किया था।