काम मांगने को मजबूर सलमान-अमिताभ का को-स्टार, हाथ जोड़कर बोला- प्लीज...
Bollywood Feb 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
पॉपुलर एक्टर के पास नहीं काम
बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर एक्टर नासिर खान के पास काम नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हाथ जोड़कर नासिर खान ने लगाई गुहार
नासिर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे हाथ जोड़कर कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरस से काम मांग रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नासिर खान ने अपनी उम्र तक बताई
वीडियो में नासिर खान कह रहे हैं, "मेरी सभी कास्टिंग डायरेक्टर्स और उनके असिस्टेंट्स से रिक्वेस्ट है कि मैं नासिर खान हूं। मेरी हाइट 5'9 फिट है। मेरी उम्र 55 साल है।"
Image credits: Instagram
Hindi
नासिर खान ने अपने काम गिनाए
नासिर खान ने अपने काम गिनाते हुए कहा, "मैंने बहुत सारे ऐड और फिल्म किए हैं। टेलीविज़न किए हैं, वेब सीरीज किए हैं, हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। जाहिरतौर पर आपने मुझे देखा होगा।"
Image credits: Instagram
Hindi
नासिर खान ने दिया काबिलियत का हवाला
नासिर ने आगे कहा है, "अगर आप समझते हैं कि मैं काबिल एक्टर हूं, लायक एक्टर हूं तो मुझे काम के लिए मैसेज और कॉल करें। लेकिन प्लीज अब ऑडिशन देने की ताकत और हिम्मत मुझमें नहीं रही।"
Image credits: Instagram
Hindi
कॉल कीजिए, मैं काम करने को तैयार हूं: नासिर खान
बकौल नासिर, "मैं यह साबित के लिए ऑडिशन नहीं देना चाहता कि मैं कैपेबल एक्टर हूं। अगर आपको लगता है कि मैं लायक एक्टर हूं तो कॉल कीजिए। मैं काम करने को तैयार हूं।"
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं नासिर खान?
नासिर खान गुजरे जमाने के लोकप्रिय कॉमेडियन जॉनी वॉकर के बेटे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'बागबान' और सलमान खान के साथ 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में काम किया है।