सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वह सुपरस्टार थे, जो टीवी से बॉलीवुड में आए। उन्होंने टीवी पर दो शो 'किस देश में है मेरा दिल' और 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसने दो फिल्मफेयर (बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर) अवॉर्ड जीते थे।
सुशांत सिंह राजपूत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हंसी तो फंसी' में लीड हीरो हो सकते थे, जिसका निर्माण अनुराग कश्यप ने करन जौहर के साथ मिलकर किया था।
सुशांत सिंह राजपूत 'हंसी तो फंसी' का हिस्सा नहीं बन पाए। क्योंकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था।
2020 में एक बातचीत में अनुराग कश्यप ने बताया था, "परिणीति ने कहा था- 'मैं टीवी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती।' हमने उन्हें समझाया कि सुशांत सिंह राजपूत कौन हैं?"
बकौल अनुराग, "हमने कहा सुशांत 'काई पो छे' कर रहे हैं, 'पीके' कर रहे हैं और जब 'हंसी तो फंसी' आएगी, तब तक वे सिर्फ टीवी एक्टर नहीं रह जाएंगे।"
अनुराग के मुताबिक़, परिणीति उस वक्त 'शुद्ध देसी रोमांस' कर रही थीं। वे गईं और उन्होंने यशराज फिल्म्स से सुशांत को इस फिल्म में लेने के लिए कहा।"
'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति ने सुशांत के साथ इंटीमेट सीन दिए थे, जिनकी खूब चर्चा रही थी। YRF के साथ उन्होंने अन्य फ़िल्में 'ब्योमकेश बख्शी' और 'पानी' (बंद हुई) साइन की थीं।