इस एक्ट्रेस ने ठुकराई सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म, फिर इंटीमेट तक हुई
Bollywood Feb 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टीवी से बॉलीवुड में आया एक सुपरस्टार
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वह सुपरस्टार थे, जो टीवी से बॉलीवुड में आए। उन्होंने टीवी पर दो शो 'किस देश में है मेरा दिल' और 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
2013 में हुआ सुशांत का बॉलीवुड डेब्यू
सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसने दो फिल्मफेयर (बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर) अवॉर्ड जीते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
'हंसी तो फंसी' में हो सकते थे SSR
सुशांत सिंह राजपूत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हंसी तो फंसी' में लीड हीरो हो सकते थे, जिसका निर्माण अनुराग कश्यप ने करन जौहर के साथ मिलकर किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्यों 'हंसी तो फंसी' नहीं कर पाए सुशांत?
सुशांत सिंह राजपूत 'हंसी तो फंसी' का हिस्सा नहीं बन पाए। क्योंकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती थीं परिणीति
2020 में एक बातचीत में अनुराग कश्यप ने बताया था, "परिणीति ने कहा था- 'मैं टीवी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती।' हमने उन्हें समझाया कि सुशांत सिंह राजपूत कौन हैं?"
Image credits: Social Media
Hindi
अनुराग ने परिणीति को यह भी समझाया था
बकौल अनुराग, "हमने कहा सुशांत 'काई पो छे' कर रहे हैं, 'पीके' कर रहे हैं और जब 'हंसी तो फंसी' आएगी, तब तक वे सिर्फ टीवी एक्टर नहीं रह जाएंगे।"
Image credits: Social Media
Hindi
फिर परिणीति खुद की सुशांत की सिफारिश
अनुराग के मुताबिक़, परिणीति उस वक्त 'शुद्ध देसी रोमांस' कर रही थीं। वे गईं और उन्होंने यशराज फिल्म्स से सुशांत को इस फिल्म में लेने के लिए कहा।"
Image credits: Social Media
Hindi
परिणीति ने सुशांत संग दिए थे इंटीमेट सीन
'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति ने सुशांत के साथ इंटीमेट सीन दिए थे, जिनकी खूब चर्चा रही थी। YRF के साथ उन्होंने अन्य फ़िल्में 'ब्योमकेश बख्शी' और 'पानी' (बंद हुई) साइन की थीं।