7500Cr के क्रूज पर अंबानी पार्टी की UNSEEN PICS, बहू-ससुर की बॉन्डिंग
Bollywood Jun 03 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी का स्टनिंग लुक
भाई अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश से बहन ईशा अंबानी का लुक भी रिवील हुआ। ईशा जालीदार ड्रेस और गॉगल लगाए नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
बहू संग मुकेश अंबानी की बॉन्डिंग
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में बहू के साथ मुकेश अंबानी की खास बॉन्डिंग देखने मिली। वहीं, अनंत भी अपनी मंगेतर के साथ नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका साथ-साथ
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट अपने प्री वेडिंग बैश में साथ-साथ नजर आए। राधिका अपनी ननद ईशा अंबानी के बच्चों को संभालती दिखीं।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान का लुक
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। पार्टी से शाहरुख खान का शॉकिंग लुक सामने आया है। खुले बाल, गॉगल लगाए शाहरुख, रणबीर कपूर संग दिखे।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत अंबानी संग सलमान खान
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग बैश में सलमान खान भी शामिल हुए। वे अनंत के साथ गेस्ट से बातचीत करते नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
शनाया-सुहाना-अनन्या एकसाथ
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में शनाया कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे शामिल हुई थी। तीनों सहेलियों का ग्लैमरस लुक वायरल हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पत्नी कियारा संग सिद्धार्थ मल्होत्रा
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश में सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी के साथ नजर आए। दोनों वापस में चर्चा करते दिखे। वहीं, जाह्नवी कपूर ब्वॉयफ्रेंड को खाना खिलाती दिखी।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत अंबानी का प्री वेडिंग बैश
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में मुकेश-नीता अंबानी गेस्ट के साथ नजर आए। वहीं, रणबीर कपूर भी पार्टी में बिजी दिखे।